Bhai Par Kavita Poem छोटे-बड़े भाई पर हिंदी कविता Short And Long Poem On Brother in Hindi

Bhai Par Kavita भाई पर कविता छोटे-बड़े भाई पर हिंदी कविता Bhai Par Kavita Poem On Brother Best Poem On Brother Sister On Rakhi Raksha Bandhan Bhai Dooj : हर बहन के लिए उसका भाई पिता तुल्य होता हैं | भाई छोटा हो या बड़ा, बहन को अति प्रिय होता हैं | बहन भी भाई के लिए बहुत प्रिय होती हैं | भाई -बहन बचपन में खूब लड़ते झगड़ते हैं | और आपस में एक दुसरे के कभी -कभी नाराज हो जाते हैं | लेकिन फिर भी बहन भाई एक दुसरे के पूरक होते हैं | बहन ने अपने प्रिय भाई के लिए विभिन्न कविता लिखी हैं |

यहाँ पर कुछ Bhai Par kavita Poem On Brother Bade Chote Bhai Par Kavita उपलब्ध करवा रहे हैं | जो बहने अपने भाई के लिए गा सकती हैं | उन्हें भेज सकती हैं | रक्षाबन्धन व भाई दूज जैसे पर्व पर बहने अपने भाई के लिए कविता गाकर बड़े -छोटे भाई को मना सकती हैं | उन्हें खुश कर सकते हैं |

Bhai Poem 2024 Bhai Par Kavita बड़ा भाई कविता – मेरे बड़े भाई

Brother Sister Bhai Special Poem Kavita Hindi Mein: रक्षा बंधन और भाई दूज भाई बहन के प्यार का त्यौहार है | ये वो ही त्यौहार है जिस दिन एक भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए वचन देता है | भाई बहन के पवित्र रिश्ते को ओर मजबूत बनता है | इस विशेष दिन के लिये Bhai Bahan Kavita Hindi और Raksha Bandhan Rakhi Bhai Dooj Par Chote Bade Bhai Par Poem Bhai Dooj Par Chote Bade Bhai Ke Liye Kavita Poem हमने आपको निचे दी है |ये विशेष भाई पर कविता आपके दिल को जरूर छू लेगी | तो पेश है भाई दूज रक्षा बंधन पर छोटे बड़े भाई बहन के लिये कविता निचे दी जा रही है |

भाई पर कविता छोटे-बड़े भाई पर हिंदी कविता Bhai Bhai Par Kavita Poem On Brother

मेरे प्यारे भाई
हो तुम मुझसे छोटे
लेकिन रिश्ते यूँ निभाते हो
जैसे हो मेरे से बड़े
जीवन पथ पर चलत चलत
जब मेने ठोकर खाई
सर ऊँचा कर देखा
साथ तुम्हारा पाई |

जब तुमने मुझे देखा
मुख मलिन था मेरा
फिर तुम कभी न खुश रहते
तुम्हारी हर कोशिश मुझे खुश रखने की
लेकर आगे कदम बढ़ाया
सर उठा कर देखा तो
हाथ तुम्हारा आगे पाया |

आँखों में आसूं मेरे होते
मायूस तुम नजर आते
सांत्वना की बड़ी टोकरी ले
मेरे सामनेसदा तुम्हे ही पाया
सिर उठाकर देखा तो
पास तुम्हे ही पाया ||

कोई परेशानी न हो ऐसी
जिसका समाधान न तुमने पाया
मेरे से ज्यादा विश्वास तुमपर
सदा आधार उसे बनाया
सर उठाकर देखा तो
हाथ तुम्हारा आगे पाया ||

चंदा मामा से प्यारा मेरा मामा
सब बच्चों से हमेशा गाया
बाल मन पढने में माहिर
क्या तुमने जादू छड़ी घुमाया
जो काम तेरी बहन नही कर पाती
मेरे भैया तुमने झट से कर दिखाया
सर ऊँचा कर देखा तो
सामने तुम्हे ही खड़ा पाया | |

Chote – Bade Bhai Par Funny Poem Kavita बड़े भाई पर कविता Bade Bhai Par Hindi Kavita

हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो
सभी बहनों की खुशियों का तुम ही एक राज हो
तुम ही तो रक्षाबन्धन (राखी) की लाज हो
वैसे तो पत्थर की तराह कठोर हो
लेकिन पर मुसीबत आने पर मोम की तरह पिघलते हो |
कैसे जाने बिन बताये मन की बात कैसे जान लेते हो
बहनों की परेशानीयों को अपनी मान लेते हो
हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो

Bhai Par Kavita in Hindi भाई पर हिंदी कविता

सावन आया राखी आई
बाजार से खूब मिठाई लाई |

भाई के लिए रस मलाई
और सुंदर सी राखी लाई

सुबह से मैं नाच रही थी और माच रही थी
बरसो बाद आज मेरे प्यारे भाई से मिलने वाली थी

दरवाजे पर एक दस्तक हुई
फिर एक समय को मैं में घबराई

दरवाजे पर न था भाई
डाकिया ने एक चिट्ठी लाइ
धीरे से मेरे हाथ में थमाई
मेने धीरे से हाथो में चिट्ठी को पाई

कांपते हाथों से मेने चिट्ठी को पढ़ पाई
संदेशा आया सरहद से भाई ने वीरगति हैं पाई

देश के लिए अपनी जान गवाई
मेने भी पूरी जिन्दगी भाई की याद में बिताई ||

छोटे भाई पर कविता Chote Bhai Par Kavita Poem in Hindi

सदा तुम नफरत करते हो ,पर तुमको मुझसे प्यार हैं
मेरा प्रेम हैं हल्का फुल्का , पर ये नफरत तुम पर ही भार हैं |

जो नफरत बन फुट पड़ी हैं , बस वही प्यार का सार हैं
चाहे जितनी शिद्दत कर लो , मुझको यह स्वीकार हैं ,

भैया तुम क्या जानो कितना प्यार मुझसे करते हो
अपने दिल के हाथों तुम , इतना क्यों बेजार हो

तेरे दर पर जब आउंगी क्या दूर खड़े ही पाओगे
निश्चल जड़ बन खड़े रहोगे , आँख में भर ना पाओगे |

मामा कह जब वे दौड़ेंगे ,क्या उन्हें गोद में न ले पाओगे
बच्चों की मुस्कान देख तुम , क्या निष्ठुर रह पाओगे

जब शादी होगी तेरी तो क्या जीजू से द्वेष मनाओगे
बहने करती हैं जो रश्मे ,वो किस्से करवाओगे

कोन करेगा टिका तेरा , हल्दी किससे लगवाओगे
बहन से होगी इतनी नफरत तो, गैरो से खाक निभाओगे

प्यार में ज्यादा शक्ति हैं या नफरत में हैं बताओगे
मैं तुम्हे चुनोती देती हैं , तुम नफरत करके दिखलाओगे

तुम गुस्से को मत शांत करो ,और नफरत मुझेसे करते रहना
स्नेह की अग्नि पावन हैं , तुम ही पिघलोगे ये कहती बहना

सभी देवी-देवताओ पर शायरी फोटो डाउनलोड करने, पशु-पक्षियों जिव-जंतुओ व प्रकृति से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतो और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले Events & Festival से सम्बंधित बधाई/शुभकामना सन्देश, शायरी FB Whatsapp Status Instagram Caption, Full HD Wallpaper Photo images DP Profile Pics इत्यादि डाउनलोड करने के लिए विजिट करे www.Rkalert.in पर | और सबसे पहले Shayari, Photo, Status डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई Rkalert.in के सोशल मीडिया पेज को Follow व ग्रुप Join करे |

Follow On FacebookClick Here
Join Facebook GroupClick Here
Follow On TwitterClick Here
Subscribe On YouTubeClick Here
Follow On InstagramClick Here
Join On TelegramClick Here
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top