Bageshwar Dham Status 2024 Video Shayari Photo Quotes

बागेश्वर धाम एक दिव्य धाम हैं जो भारत के मध्यप्रदेश राज्य में पड़ता हैं | इस धाम के पुजारी महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी हैं जिन्हें दुनिया बागेश्वर धाम के नाम से जानती हैं | लोगों की मान्यताओ के अनुसार बागेश्वर धाम के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी पर बालाजी महाराज की कृपा हैं | इस धाम पर बड़ी दूर – दूर से लोग आस्था व विश्वास के साथ अपने कष्टों को दूर / निवारण के लिए आते है |

Advertisements

Bageshwar Dham Status Shayari 1
आपका पर्चा बने या ना बने ,लेकिन बालाजी के चरणो में आपकी चर्चा तो हो जाती है
उसी तरह बागेश्वर बालाजी सरकार के दरबार में आने से सभी की झोली भर जाती है

*****

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस
आस्था से कोई समझौता नहीं ,
जब तक शरीर में प्राण है तब तक ,
मैं बागेश्वर धाम सरकार के साथ हूं !!🚩

लगा के आग दौलत में, हमने ये शौक पाले हैं
कोई पूछे तो कह देना, हम बागेश्वर वाले हैं ।।

*****

मे आग लग गई।
यह तो होना ही था
पर अब यह लड़ाई सिर्फ बागेश्वर महाराज जी की नही
यह हर हिंदू की लड़ाई है।
मुझे नही पता महाराज चमत्कार करते है या नही
लेकिन मुझे पता है कि आज ऐसे संतो की सनातन को सख्त जरूरत है।
मै इस लड़ाई मे उनके साथ हू

*****

लगाकर आग हस्ती में हमने ये शौक पाले हैं
कोई पूछे तो कह देना हम बागेश्वर वाले हैं 🌹

बागेश्वर धाम पर शायरी स्टेटस
हमारे बागेश्वर बालाजी, इतने भोले भाले हैं
दर्शन करने मात्र से, सभी के दुख हरने वाले हैं ।

*****

बागेश्वर बालाजी सरकार शायरी
देश का पुरा मीडिया महाराज जी को गलत साबित करने में लगा हुआ है
लेकिन उन्हें नहीं पता कि प्रभु और देश का हिंदू समाज उनके साथ है 🙏🚩

*****

बागेश्वर गुरु जी की परीक्षा लेने, एक से एक ज्ञानी विद्वान आए
मिला कुछ भी नहीं, और सभी ने सर झुकाए जयकारे लगाए

धामों में बागेश्वर धाम, जहां न लगता एक भी दाम
अर्जी लगाओ पेशी करो, बनेंगे सारे बिगड़े काम

*****

Bageshwar Sarkar Shayari
बागेश्वर बालाजी का होते हुए , तू क्यों हैरान है
बालाजी के चरणों में हर एक का समाधान है

“धर्मो रक्षति रक्षितः”
धर्म के विरुद्ध कुछ भी स्वीकार मत कीजिए,☝️
जब तक धर्म है तब तक राष्ट्र और हम सब हैं..!!💪
जयसनातन 🚩
बागेश्वरधामसरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *