Bihar Board Topper Verification 2024 Interview Date, Process

Bihar Board Meritorious students who have worked hard to get the topper category. They are now waiting for the call from Bihar Board for topper verification. It is advisable for all of you students to read this article till the end without missing a single update of BSEB Topper Verification 2024.

All Matric and Inter Students are very excited to know when will the Bihar Board Topper Verification 2024 happen, What is the date of BSEB 10th 12th Topper Verification 2024?, How is Bihar Board Topper Verification Interview done?, How many rounds are there in topper verification?, What questions will be asked in topper verification? But now you do not need to panic because we are going to tell you all the information related to Bihar Board Matric Inter Topper Verification 2024 Date Process here.

Advertisements

Bihar Board Topper Verification 2024

Bihar Board Topper Verification 2024 Interview Date, Process

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मेट्रिक (10वीं) की परीक्षा 15 से 23 फरवरी व इंटर (12वीं) की परीक्षा 1 से 12 फरवरी तक आयोजित की गई | परीक्षा समाप्त होने के बाद अब विद्यार्थी रिजल्ट जारी होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है | लेकिन बोर्ड के नियमानुसार रिजल्ट से पहले बोर्ड परीक्षा टॉप रहने वालो विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन / इंटरव्यू लिया जावेगा | उसके बाद रिजल्ट जारी होगा | ऐसे में सभी विद्यार्थियों के मन में सवाल आते है की बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर का टॉपर वेरिफिकेशन कब होगा?, बिहार बोर्ड टॉपर वेरिफिकेशन कैसे होता है कौन से सवाल पूछे जाते है?. बतादे की आप यहाँ से बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर टॉपर वेरिफिकेशन से जुड़े सभी अपडेट प्राप्त कर सकते है |

Advertisements

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड टॉपर छात्रों को वेरीफिकेशन के लिए बुलाने के लिए 10 मार्च से कॉल करना शुरू कर दिया था | और अब बिहार बोर्ड ने परीक्षा के टॉपर्स के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है | बतादे की इस बार बोर्ड 20 छात्रों का वेरीफिकेशन टॉपर लिस्ट के लिए किया जएगा | टॉपर वेरिफिकेशन इस पुरे सप्ताह चलेगा | टॉपर्स के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की घोषणा की जावेगी |

इस तारीख को आएगा Bihar Board 12th Result 2024 नोट कर ले Date Time

Bihar Board Topper Verification Interview Process

बिहार बोर्ड टॉपर स्टूडेंट्स को वेरीफिकेशन के लिए अपने कार्यालय बुलाता है | नए प्रोटोकॉल में बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स का इनिशियल वेरीफिकेशन करता है | इसके लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड टॉप 20 छात्रों को वेरीफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट करता है | उसके बाद सब्जेक्ट एक्सपर्ट उनका इंटरव्यू लेते हैं | जिसमें बोर्ड के अधिकारियों द्वारा टॉपस की हैंड राइटिंग का मिलान किया जाएगा | इसमें देखा जाएगा कि टॉपर छात्र अपनी कॉपी खुद लिखा है या किसी और से लिखवाया है | इसके अलावा टॉपर्स के साथ सवाल-जवाब के सेशन भी होंगे | जिसमें परीक्षा से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे | ताकि अधिकारियो को संतुष्टि हो जाये की छात्रों ने स्वयं प्रश्नों जवाब लिखा है |

BSEB 12th Result 2024 Name Wise अपने नाम से रिजल्ट चेक करे

Check Bihar Board Topper Verification List & Schedule 2024

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *