राजस्थान सरकार का भर्ती परीक्षाओ में हो रहे फर्जीवाडे के खिलाफ एक्शन जारी है | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हालही में रीट लेवल 1, रीट लेवल 2, पटवारी, पशुधन सहायक और फायरमैन भर्ती में फर्जी खेल सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी लेने की कोशिश करने वाले अभ्यर्थियों के नोटिस निकाले है | और इन 5 भर्तियो में फर्जी खेल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले 72 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर 30 मई तक जवाब मांगा है |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 15 मई को रीट लेवल 1, रीट लेवल 2, पटवारी, पशुधन सहायक और फायरमैन भर्ती में फर्जी खेल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने वाले 72 अभ्यर्थियों की सूचि जारी की है जिनमे अभ्यर्थियों का नाम, रोल नंबर, पिताजी का नाम, केटेगरी व जेंडर इत्यादि जानकारी मेंशन की गई है | अगर आप भी इन भर्ती परीक्षाओ में शामिल हुए, अगर आप चिंतित है की कही आपका नाम तो इस सूचि में शामिल नही है तो आपको यह लिस्ट जरुर देखनी चाहिए |
अभ्यर्थियों के खिलाफ होगी एक तरफा कार्यवाही
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षा में हो रहे फर्जीवाडे के खिलाफ एक्शन लेते हुए 72 अभ्यर्थियों के नाम का नोटिस जारी कर इनसे 30 मई तक स्पष्टिकरण मांगा है | बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों से पूछा है की यह फर्जी खेल प्रमाण पत्र खुद ने तैयार किया या किसी व्यक्ति से मिला था | नोटिस का जवाब नहीं देने पर अभ्यर्थियों के खिलाफ एक तरफा कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई है |
फर्जी खेल प्रमाण पत्र को लेकर बोर्ड ने अध्यापक भर्ती लेवल 1 के 35 अभ्यर्थी, लेवल 2 के 28 अभ्यर्थी, पटवारी भर्ती के 6, पशुधन सहायक भर्ती का 1 और फायरमैन भर्ती के 2 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया है | बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट की कमेटी से जांच करवाई गई थी | जांच में सामने आया कि ऐसे कई टूर्नामेंट तो कभी हुए ही नहीं, जिनके सर्टिफिकेट अभ्यर्थियों ने लगाए थे | कुछ अभ्यर्थी ऐसे थे, जो परीक्षा के लिए योग्यता ही नहीं रखते थे | इन अभ्यर्थियों को चिह्नित करते हुए 30 मई तक सही दस्तावेज पेश करने या फिर जमा कराए गए सर्टिफिकेट के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है |