अगर आप चुनाव लड़ रहे है या अपने प्रिय नेता के समर्थन में चुनाव की शायरी खोज रहे है तो आपको बतादे की हमने यहाँ चुनाव जितने व हारने वाली शायरी Chunav Harne Jitane Ki Shayari चुनाव चिन्ह पर शायरी Chunav Chinh Par Shayari चुनाव प्रचार पर शायरी Chunav Ke Prachar Ki Shayari का संग्रह दिया है | इस पेज के अंत तक आप Top New Latest Chunav Shayari 2024 Election Shayari Status in Hindi English डाउनलोड कर सकते है |
राजनीति भी रंग-रंगीली हैं,
कुछ ने तो बाप की ज़ागीर समझ ली हैं
*****
राजनीति में भ्रष्टाचार कुछ इस तरह से होती है,
दाएँ हाथ से करें तो बाएँ हाथ को पता नही होती है
*****
बड़ा महँगा हर सामान का भाव हो जाता है,
जब हमारे देश में सम्पन्न चुनाव हो जाता है.
राजनीति की मार ने नेताओं को क्या-क्या सिखा दिया,
बड़े-बड़े वीर नेता को जनता के क़दमों पर झुका दिया
*****
चुनाव हार पर मोटिवेशनल शायरी
चुनाव हारे हैं मगर जनता के दिलों को जीतना जारी रहेगा
अभी तो पंख फैलाए हैं
अनंत आसमान में उड़ना जारी रहेगा
*****
नेता नहीं बेटा बन कर आया हूँ
चुनाव प्रचार तो बस एक बहाना है
आप सब का लेने आशीर्वाद आया हूँ
चुनाव हारने के बाद जनता का धन्यवाद शायरी
अपनी चुनावी हार को हम दिल से अपनाते हैं
सिर्फ़ चुनावी रिश्ते नहीं हम रिश्ते ज़िंदगी के बनाते हैं
हार जीत तो चलती रहेगी लेकिन
देखना यह है कि दिल से वादे कौन निभाते हैं
*****
चुनाव हार पर सुविचार
चुनाव हारा मगर दिल जीतने के हो गया काबिल
भटकती नाव को अब उसे मिल गया साहिल
चुनाव हारने का अफ़सोस क्यों करें !
आप सबका प्यार चाहिए था वो हो गया हासिल
*****
ग्राम प्रधान चुनाव में बेईमानो का खूब खायें,
मगर चुनाव किसी शिक्षित और ईमानदार को जितायें
जिसके पास पैसा है, उसी का शोर है,
बाकी चुनाव में खड़े प्रत्याशी कमजोर है
*****
हार जीत शायरी इन हिंदी
इस चुनावी हार के बाद
दिलों को जीतने हम जनता के और पास होंगे
वो और होंगे जो चुनाव हारने के बाद
हताश और निराश होते होंगे
*****
चुनाव हारे मगर समाज सेवा जारी रहेगी
करते हैं वादा क्षेत्र की जनता से
जब तक है जान यह जान तुम्हारी रहेगी