क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा हादसा हुआ | जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए | लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक खिलाड़ी खून से लहूलुहान हो गया है | क्रिकेट के मैदान में हुए इस हादसे से स्टेडियम में बैठे दर्शको में अफरा-तफरी मच गई | इस घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो आप यहाँ देख सकते है |
![Rachin Ravindra](https://rkalert.in/wp-content/uploads/2025/02/Rachin-Ravindra-1024x666.png)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई वनडे सीरीज का आगाज शनिवार से हुआ | इस ट्राई वनडे सीरीज के पहले ही मैच में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है | बतादे की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला ट्राई वनडे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया | इस वनडे मैच में कैच पकड़ने के दौरान न्यूजीलैंड का एक फील्डर चूक गया और गेंद उसके चेहरे पर आंख के पास जाकर लगी | फील्डर को गेंद लगते ही उसका चेहरा खून लहूलुहान हो गया | जिसके बाद फील्डर की चोट को तौलिए से कवर मैदान से बाहर ले जाया गया |
क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा हादसा
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई वनडे सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के 25 वर्षीय युवा क्रिकेटर रचिन रवींद्र के साथ ये हादसा हुआ | यह हादसा पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर के दौरान हुआ | बता दे की 38वें ओवर में कीवी स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने बड़ा शॉट खेला | और यह शॉट डीप स्क्वायर लेग पर तैनात रचिन रवींद्र के पास पहुंचा | लेकिन रचिन रवींद्र कैच लेने से चुक गए और गेंद उनकी आंख के पास चेहरे पर लग गई | जिसके बाद फील्डर के चेहरे से खून बहने लगा |
लहूलुहान हुआ फील्डर, मच गई अफरा-तफरी
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की फ्लडलाइट्स में गेंद को ट्रैक करने में कठिनाई हो रही थी | शायद इसी वजह से रचिन रवींद्र कैच लेने से चुक गए और उनके साथ ये हादसा हुआ | फील्डर के चेहरे खून निकलता देख स्टेडियम में बैठे दर्शको में अफरा-तफरी मच गई | और फैंस में चिंता फैल गई | यह हादसा कैसे हुआ, किस तरह से कैच छुटने के बाद चोट आई ये आप लाइव निचे विडियो में देख सकते है |