क्रिकेट के मैदान में बहा खून, लहूलुहान हुआ खिलाड़ी, दर्शकों में मच गई अफरा-तफरी

क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा हादसा हुआ | जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए | लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक खिलाड़ी खून से लहूलुहान हो गया है | क्रिकेट के मैदान में हुए इस हादसे से स्टेडियम में बैठे दर्शको में अफरा-तफरी मच गई | इस घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो आप यहाँ देख सकते है |

Rachin Ravindra

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई वनडे सीरीज का आगाज शनिवार से हुआ | इस ट्राई वनडे सीरीज के पहले ही मैच में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है | बतादे की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला ट्राई वनडे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया | इस वनडे मैच में कैच पकड़ने के दौरान न्यूजीलैंड का एक फील्डर चूक गया और गेंद उसके चेहरे पर आंख के पास जाकर लगी | फील्डर को गेंद लगते ही उसका चेहरा खून लहूलुहान हो गया | जिसके बाद फील्डर की चोट को तौलिए से कवर मैदान से बाहर ले जाया गया |

Advertisements

क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा हादसा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई वनडे सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के 25 वर्षीय युवा क्रिकेटर रचिन रवींद्र के साथ ये हादसा हुआ | यह हादसा पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर के दौरान हुआ | बता दे की 38वें ओवर में कीवी स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने बड़ा शॉट खेला | और यह शॉट डीप स्क्वायर लेग पर तैनात रचिन रवींद्र के पास पहुंचा | लेकिन रचिन रवींद्र कैच लेने से चुक गए और गेंद उनकी आंख के पास चेहरे पर लग गई | जिसके बाद फील्डर के चेहरे से खून बहने लगा |

Advertisements

लहूलुहान हुआ फील्डर, मच गई अफरा-तफरी

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की फ्लडलाइट्स में गेंद को ट्रैक करने में कठिनाई हो रही थी | शायद इसी वजह से रचिन रवींद्र कैच लेने से चुक गए और उनके साथ ये हादसा हुआ | फील्डर के चेहरे खून निकलता देख स्टेडियम में बैठे दर्शको में अफरा-तफरी मच गई | और फैंस में चिंता फैल गई | यह हादसा कैसे हुआ, किस तरह से कैच छुटने के बाद चोट आई ये आप लाइव निचे विडियो में देख सकते है |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now