गरीबी पर शायरी अनमोल वचन स्टेटस. वास्तव में गरीबी का दर्द वही व्यक्ति समझ सकता है जो गरीबी के दौर से गुजर रहा है | और कई बार गरीबी से परेशान लोग ऐसा काम कर बैठते है जिससे वे अपराधी या आतंकवादी बन जाते है | इस लेख में Garibi Shayari 2024-25 Status Amiri Garibi Par Shayari Amiri Garibi Shayari गरीबी कुछ ऐसी ही शायरी लेकर आये है जो गरीबो के दर्द को दर्शाती है | असल में गरीबो की जिंदगी क्या है, कैसी होती है |
आप यहाँ दी गई Garibi Ki Shayari 2024-25 Amir Ki Shayari Amiri Garibi Ke Upar Shayari Photo Status को पढ़कर वास्तविकता जान सकते है | तो आइये पढ़ते है – अमीर और गरीब पर शायरी अनमोल वचन Amiri Garibi Par Shayari Status.
Amiri Garibi Par Shayari Garibi Shayari Status DP Photo Pics 2024-25
गरीबी एक ऐसी बीमारी बन गई है जिसके कारण देश व समाज को अत्यधिक जनसंख्या, बीमारियाँ, बेरोज़गारी, जातिवाद, अशिक्षा, लैंगिक असमानता आदि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है | लेकिन देश की सरकार गरीबी मिटने के लिए काफी उन्मूलन प्रयास कर रही है | आज हम यहाँ आपके सामने गरीबी को दर्शाने वाली, गरीबी का दुःख दर्द जाहिर करने वाली शायरी जैसे Garibi Shayari Amiri Garibi Par Shayari Status Photo Pics का खुबसूरत संग्रह लेकर आये है |
इन Garibi Shayari Garibi Amiri Par Shayari के माध्यम से गरीबी में जीने वाले लोगो के दुःख – दर्द का एहसास कर सकते है | अगर आप भी गरीबी पर सुविचार प्रस्तुत कर सभी के साथ शेयर करना चाहते है तो हमे कमेंट करे |
Ameer Gareeb Love Shayari
ऐ सियासत तूने भी इस दौर में कमाल कर दिया
गरीबों को गरीब अमीरों को माला-माल कर दिया
*****
Garibi Par Shayari Hindi Me
उन घरों में जहाँ मिटटी के घड़े रहते हैं
कद में छोटे मगर लोग बड़े रहते हैं
*****
अमीर गरीब शायरी
अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है
उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है
*****
Ameer Aur Gareeb Shayari
बड़ा शौक़ था उन्हे मेरा आशियाना देखने का
जब देखी मेरी गरीबी तो रास्ता बदल लिया
Amiri Garibi Par Shayari Status Garibi Par Shayari Photo
Garibi Par Dard Bhari Shayari
मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख्मों पर लगा देना
हकीम बहुत हैं बाजार में अमीरों के इलाज खातिर
*****
अमीर गरीब की शायरी
तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है
दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है
*****
Ameer Gareeb Quotes
गरीबी को कागज पे उतार कर अमीर बन जाते हैं यहाँ लोग
ये कैसा मुल्क है जहाँ दर्द नहीं, दर्द की तस्वीर खरीद लेते हैं लोग
*****
Garibi Par Shayari Hindi
गौर से देख इन आँखों में कभी
ज्यादा कुछ नहीं ये बस प्यार जानता है
गरीब का बच्चा है साहब
जब भी दो वक़्त की रोटी मिले
उसी दिन को त्यौहार मानता है
hoto Amiri Garibi Shayari Status Pics
अमीर गरीब पर शायरी
जरा सी आहट पर जाग जाता है वो रातो को
ऐ खुदा गरीब को बेटी दे तो दरवाज़ा भी दे
*****
Ameer Gareeb Status
दिखाने को दुःख तो सभी जताते हैं मगर कोई भी आँसू क्यों नहीं पोछता
अपनी रोटी में से एक किसी और को दे दूं इस बात को कोई क्यों नहीं सोचता
जिस दिन इस देश के लोगों की सोच बदल जायेगी
यकीन मानिये हमारे देश में गरीबी और भुखमरी दूर दूर तक नज़र नहीं आयेगी
*****
Garibi Par Quotes
यूँ तो ख़िलाफ़त के कोई भी ख़िलाफ़ नही है
फिर क्यों ग़रीबी के बदन पर लिहाफ़ नही है
*****
गरीब और अमीर स्टेटस
जो लोग बदुआओं मे देते हैं
मै वैसी जिंदगी जी रहा हूँ
गरीबी एक जहर है, मिंया
जिसे बड़े अदब से, मै पी रहा हूँ
Photo Images For Ameer Gareeb Shayari Whatsapp Status DP
Ameer Gareeb Poetry
तुम किसी के बुझते हुए चूल्हे में एक बार हवा लगाकर तो देखो
किसी नंगे पांव वाले इन्सान के छालों पर दवा लगाकर तो देखो
गरीब किसानों की मेहनत पर उंगलिया उठाने वालों
तुम्हें भी समझ आ जाएगा मूल्य फसलों का एक बार खेतो में तो CC TV कैमरे लगाकर देखो
*****
Garibi Par Thought
कमी लिबास की तन पर अजीब लगती है
अमीर बाप की बेटी गरीब लगती है
*****
गरीब और अमीर की कविता
हर गरीब की थाली में खाना है
अरे हाँ ! लगता है यह चुनाव का आना है
*****
Ameer Gareeb Quotes in Hindi
ज़मीन तो जल चुकी है, लेकिन आसमान बाकी है मेरे दोस्तों
ओ पानी के सूखे कुएं तुम्हारा इम्तेहान बाकी है
तू बरस जाना रे मेघा जल्दी
किसी का घर गिरवी तो किसी का लगान बाकी है
Garibi Ke Upar Shayari Photo Status गरीबी शायरी स्टेटस फोटो अनमोल वचन
*****
अमीर और गरीब पर शायरी
रवि के पहले किरण से जग गया वह शिशु था
गरीबी के कलरव से जो मर गया वह विभु था
*****
Garib Attitude Shayari
यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब
कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए
अमीर गरीब पर शायरी फोटो Amir Garib Shayari In Hindi Photo images
गरीब दोस्त की शायरी
ये गंदगी तो महल वालों ने फैलाई है साहब
वरना गरीब तो सड़कों से थैलीयाँ तक उठा लेते हैं
*****
Amiri Garibi Par Shayari
क्या पापा आज कुछ व्यवस्था कर पायेगे
या कल के जैसे हम आज भी भूखे सो जायेंगें
*****
Garibi Par Shayari in Hindi
हजारों दोस्त बन जाते है, जब पैसा पास होता है
टूट जाता है गरीबी में, जो रिश्ता ख़ास होता है
*****
गरीबी और भुखमरी पर शायरी
किसी गरीब को मत सता
गरीब बेचारा क्या कर सकेगा
वोह तोह बस रो देगा
पर उसका रोना सुन लिया ऊपर वाले ने
तोह तू अपनी हस्ती खो देगा