Husband Wife Shayari 2024 Miya Biwi Pati Patni Par Love Romantic Jokes

Pati Patni Par Shayari 2024 Married couple real love husband wife love shayari. Husband Wife Ke Liye Shayari Married couple real love husband wife love shayari. Heart Touch True Love Husband Wife Love Romantic Shayari 2024. Pati Patni Shayari Miya Biwi Shayari Biwi Shohar Shayari. पति पत्नी का रिश्ता शायरी स्टेटस चुटकुले. Download Husband Wife Shayari Love Romantic Shayari Jokes. Pati Patni Ke Rishte Par Shayari Status Husband Wife Funny Jokes. Share Now Pati Patni Par Chutkule Pati Patni Ka Vishwas Shayari True Love Husband Wife Shayari Heart Touch Husband Wife Sad Status.

Husband Wife Shayari

Husband Wife Shayari 2024 Pati Patni Shayari Miya Biwi Love Romantic Shayari

हम सभी के जीवन में हर रिश्तें की अपनी अहमियत और एक खूबसूरती होती हैं | अगर बात करे पति-पत्नी के रिश्ते की तो यह रिश्ता बड़ा ही प्यार और बहुत खास होता हैं | जो दो दिलो को सात जन्मों तक हर सुख – दुःख में एक-दुसरे का साथ देने और हमेश साथ रहने का संकल्प देकर पति-पत्नी के रूप में बनाया जाता है | जो व्यक्ति इस रिश्ते की कदर करता है और इस रिश्ते के मोल को समझता है उसकी जिन्दगी स्वर्ग बन जाती हैं |

Advertisements

पति पत्नी इस प्यारें से रिश्तें को मजबूत और प्यारा बनाने के लिए हमने यहाँ पति पत्नी के रिश्ते पर शायरी Pati Patni Shayari Miyan Biwi Shayari SMS Status मिया बीवी पर शायरी पति पत्नी की रोमांटिक शायरी Pati Patni Ki Romantic Shayari हस्बैंड वाइफ शायरी Husband Wife Shayari हस्बैंड वाइफ लव शायरी Husband Wife Love Shayari लेकर आये है | आप इन Husband Wife Shayari 2024 पति पत्नी का रिश्ता शायरी स्टेटस चुटकुले Miya Biwi Pati Patni Par Love Romantic Shayari Jokes को अपने पति या पत्नी के साथ शेयर कर उनके साथ मौज मस्ती व अपना प्यार जाहिर कर सकते है |

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस 2 Line Pati Patni Shayari पति पत्नी शायरी

Pati Patni Shayari
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ

Advertisements

*****

पति पत्नी के विश्वास पर शायरी
तुम से ही डरते है
लेकिन तुम पर ही मरते हे
तुम से ही है जिंदगी हमारी
तुम ही हो हमें जान सी प्यारी

पति पत्नी के लिए शायरी Pati Patni Ki Shayari पत्नी का पति पर अत्याचार शायरी


Pati Patni Ki Shayari
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो

*****

Husband Wife Shayari
जिंदगी तुम्हारे सिवा कटती नहीं
तुम्हारी सब यादे दिल से मिटती नही
तुम इस कदर बस गए हो मेरी आँखों में
की अब इन निगाहो से तुम्हारी तस्वीर हटती नहीं

पति पत्नी की दुख भरी शायरी Husband Wife Shayari पति पत्नी का रिश्ता शायरी


पति पत्नी का रिश्ता शायरी
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम
जो नही सुबह लाये वो रात है हम
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम

*****

Pati Patni Ke Rishte Par Status
जीवन में सबसे बड़ा जोखिम है शादी
अच्छा साथी मिलने का सौभाग्य नहीं मिला तो
जीवन के अंत तक
आदमी को समझौता करना पड़ता हे

Pati Patni Status पत्नी का महत्व शायरी Husband Wife Quotes


Pati Patni Ka Vishwas Shayari
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों

*****

Husband Wife Quotes
हर कोई कहता हे
बीवी सिर्फ तकलीफ देती हे
कभी किसी ने यह नहीं कहा की
तकलीफ में हमारा साथ भी वह देती हे

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस Best Pati Patni Ki Shayari पति पत्नी शायरी

Shayari For Husband 2024
यादें अक्सर होती है सताने के लिए
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए

*****

Husband Romantic Shayari
नही चाहिए सोना चाँदी
नही चाहिए मोतियों के हार
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ
मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार

पति पत्नी के विश्वास पर शायरी Pati Patni Ka Vishwas Shayari

Pati Patni Romantic Shayari
इश्क़ के खूबसूरत रिश्ते भी टूट जाते हैं
जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाते हैं

*****

Pati Patni Ke Jhagde Ki Shayari
न जाने कौन सा, विटामिन है तुझमे
एक दिन याद न करू तो
कमजोरी सी महसूस होती हे

पति पत्नी का प्यार शायरी Pati Patni Romantic Shayari पति पत्नी लव शायरी

Husband Wife Shayari in Hindi
तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा
तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा

*****

Husband Wife Love Shayari in Hindi
पति सुख तो अकेला काट लेता हे
लेकिन दुःख में वो अपनी पत्नी को जरूर याद करता हे
पत्नी दुःख तो अकेले काट लेती हे
लेकिन सुख में वो अपने पति को जरूर याद करती हे

पति पत्नी के झगड़े की शायरी Pati Patni Ke Jhagde Ki Shayari


Husband Wife Relation Shayari
कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों
कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखों
रिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से
हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों

*****

Husband Wife Love Shayari
पति – अगर में तुमसे कुछ मांगने को कहु
तो तुम क्या मांगोगी ?
पत्नी – अगर कभी मेरी आँखों में आँसू आये तो
उन आंसुओं की वजह आप कभी मत बनना

पति पत्नी का विश्वास शायरी Husband Wife Shayari in Hindi हस्बैंड वाइफ शायरी

True Love Husband Wife Shayari
तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया
तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया

*****

Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
खूबसूरत होते हे वो पल ,जब पलकों में सपने होते हे
चाहे जितने भी दूर रहे, अपने तो अपने होते हे

Husband Wife Jokes Husband Wife Love Shayari in Hindi पति पत्नी हिंदी शायरी

Heart Touching Shayari For Husband
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये

*****

Husband Wife Friendship Quotes in Hindi
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम
छोड़ देते है लोग नाते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ है हम


मिया बीवी जोक्स Husband Romantic Shayari Shayari For Husband 2024

Husband Wife Jokes
जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर
एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है

*****

Motivational Shayari For Wife
दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया

Husband Wife Shayari For Romantic Love in Hindi पत्नी की तारीफ के शब्द

Husband Wife Sad Status
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है

*****

Best Miya Biwi Shayari
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों
ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है
ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी
जब से हमने आपकों पाया हैं

Husband Wife Relation Shayari पति पत्नी नाराजगी शायरी Husband Wife Love Shayari

Biwi Ke Liye Shayari
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं

*****

Wife Ke Liye Love Shayari Hindi
ना कहती कि मुझे हद से ज्यादा चाहो
कि मेरे लिए चाद तारे तोड़ लाओ
पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करो
साथ मे एक मुस्कान भी लाया करो

True Love Husband Wife Shayari Heart Touch True Love Husband Wife Shayari


Miyan Biwi Shayari SMS Status
ज़ो कोई समझ़ न सकें वो बात है हम
जो ढ़ल के नई सुब़ह लाए वों रात है हम
छोड देतें है लोग रिश्तें बनाकर
जो कभीं न छूटें वो साथ है हम

*****

मियां बीबी शायरी
फिजा की महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारी
तभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम

Heart Touching Shayari For Husband | Husband Wife Friendship Quotes in Hindi


पत्नी का महत्व शायरी
आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि

*****

पति पत्नी की दुख भरी शायरी
यादो की धुन्ध मे तेरी परछाईं सी लग़ती हैं
कानों मे गूज़ती शहनाई सी लग़ती हैं
तू क़रीब हैं तो अपनापन हैं
वर्ना सीनें मे सांस भी पराईं सी लग़ती हैं

Motivational Shayari For Wife पति पत्नी शायरी Husband Wife Sad Status


पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
सुख दुःख में हम तूम
हर पाल साथ निभायेंगे
एक जनम नहीं
सातों जनम पति-पत्नी बन आयेंगे

*****

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस Whatsapp
जीवन जीने के लिए एक साथी
होना चाहिए
कोई हो या ना हो
मगर गम बाटने के लिए
एक हमदरद होना चाहिए

Biwi Ke Liye Shayari पत्नी के लिए शायरी Wife Ke Liye Love Shayari Hindi

पति पत्नी का विश्वास शायरी
आपकी ये अदा मेरे इस दिल को भा गई है
तुम्हारे मायके जाने के बाद पड़ोसन खाना पकाने आ गई है

*****

Husband Wife Shayari For Romantic Love in Hindi
दो लफ्ज़ उसनें कहें थे दिल की पीडा मिट गयी
दुनिया ने हमेंशा पूछा कि तुम्हें क्या हो ग़या
बेक़रार आंखो ने मुस्कुरा के रह ग़या
यह भीं ना क़ह सका कि तुमसें प्यार हो ग़या

Miyan Biwi Shayari SMS Status image Photo मियां बीबी शायरी

पत्नी का पति पर अत्याचार शायरी
ईश्वर का बनाया हुआ रिश्ता
भरा है प्यार व तकरार जिसमे
लड़ाई व मोहब्ब्त का सरगम
एवं साथ में कभीं न टूटने वाला
ये पति पत्नी का बंधन

*****

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस 2 Line
जिन्दगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है
तुम्हारी यादें मेरे दिल से मिटती नहीं है
तुम बसे हो मेरी आँखों में
निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है

Miyan Biwi Shayari image मियां बीबी शायरी Shayariyan

पति पत्नी का प्यार शायरी
यादे अक्सर होती है सतानें के लिये
कोईं रूठ ज़ाता हैं फ़िर मान ज़ाने के लिये
रिश्तें निभाना कोईं मुश्कि़ल तो नही
बस दिलो मे प्यार चाहिये उसें निभानें के लिये

*****

मिया बीवी जोक्स | पति पत्नी शायरी
फिज़ा की महक़ती शाम हों तुम
प्यार मे झ़लकता ज़ाम हो तुम
सीनें मे छूपाए फ़िरते हैं चाहत तुम्हारी
तभीं तो मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हों तुम

Best Miya Biwi Shayari पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस Whatsapp

पत्नी की तारीफ के शब्द | पत्नी के लिए शायरी
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है

*****

पति पत्नी नाराजगी शायरी
ज़ीवन तुम्हारें बिना अब क़टता नहीं हैं
तुम्हारी याद मेरें ज़ेहन से मिटती नहीं
तुम बसें हो मेरी आंखो मे
निगाहों से तेरी तस्वींर हटती नहीं

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *