गुरु के महत्व को सर्वोपरि रखने वाले बाबा जय गुरुदेव एक प्रसिद्ध धार्मिक गुरु थे | जय गुरुदेव ने अपने जीवन में दो बातों पर सबसे अधिक जोर दिया | एक तो उन्होंने शाकाहार को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया और और दूसरा अपने भक्तों को वस्त्र त्याग करके अति सामान्य टाट में गुजारा करने के लिए भी कहा था | इसके साथ ही नशा रोकने पर भी उनका पूरा जोर रहा | जय गुरुदेव अपने भक्तों को वे हमेशा कहते थे कि एक दिन ज़रूर धरती पर सतयुग आयेगा | बाबा जय गुरुदेव का 116 वर्ष की उम्र में शुक्रवार, 18 मई 2012 की रात मथुरा में निधन हो गया |
![](https://rkalert.in/wp-content/uploads/2023/12/image-58.png)
जब भी प्रेम करो तो परमात्मा से करो
इन्सानों का प्रेम तो वक्त के साथ बदलता रहता है
![](https://rkalert.in/wp-content/uploads/2023/12/image-61.png)
जब तक इस काया का ताला नहीं खुलता तब तक जीव किसी उपाय से निकल नहीं सकता
और ताला तभी खुलेगा जब नाम के साथ जुड़ जायेंगे और यह काम सूरत को नाम के साथ जोड़ने का गुरु करते है
इसलिए जिन्होंने रास्ता पा लिया है उन्हें डट करके कमाई कर लेनी चाहिए |
![](https://rkalert.in/wp-content/uploads/2023/12/image-60.png)
हारता तो वो है ज़िन्दगी से, जिसे आप पर भरोसा नहीं है
बाबा जी
बाकी आपकी रहमतो पर यकीन करने वाले आज तक कभी हारे नहीं
![](https://rkalert.in/wp-content/uploads/2023/12/image-62.png)