उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईईसीयूपी परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज़ | उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है | जेईईसीयूपी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किये गए है |
13 जून से 20 जून 2024 के बीच आयोजित होने वाली यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध है | जिन अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अपने आवेदन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज कर आसानी से यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में नो-एंट्री
जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों के लिए सलाह है की वे अभी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लेवे | क्योकि परीक्षा के दिन परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है | बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं है | इसलिए आप सभी की सुविधा के लिए हमने यहाँ यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक प्रदान किया है |
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद प्रदेश की राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल संचालित लगभग 1400 पॉलीटेक्निक में 2 लाख 28 हजार सीटों पर प्रवेश देने के लिए हर साल जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है | जिसके के लिए प्रतिवर्ष लाखो की तादाद में अभ्यर्थी आवेदन कर परीक्षा में शामिल होते है | जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा | जिसमे केवल बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल है | और पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है | इस प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न शामिल हैं | जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, प्रत्येक सही जवाब के चार अंक मिलेंगे |
ऐसे डाउनलोड करे यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं |
उसके बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें |
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें |
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा |
परीक्षा केंद्र का पता, शिफ्ट का समय और परीक्षा तिथि का विवरण देखें |
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल लें |