Kiss Day Shayari 2024 Love Romantic Wishes Message

Kiss Shayari for Boyfriend And Girlfriend Kiss Day Wishes Shayari Message. Kiss day is one of the most special day of valentine week which is celebrated every year by couples, youths and lovers. On this day lovers and couples kiss each other to express their love.

Advertisements

Kiss Day Shayari
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ

*****

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Happy Kiss Day Shayari
किस की कोई भाषा नहीं होती
किस की कोई जात नहीं होती
आज कर लो मुझे किस
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस

*****

Kiss Day Shayari in Hindi
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया

Kiss Day Shayari For Wife
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें
सर से पाँव तक शराब जैसी हो

*****

Kiss 💋 Shayari
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है
प्यार का इजहार तो कर लिया
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं

*****

Kiss Day Best Shayari
होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं

Kiss Day Dosti Shayari
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ

*****

Kiss Day Shayari For GF
ना जाने कब वो हसीन रात होगी
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी
बैठे है हम उस रात के इंतजार में
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी

*****

Kiss Day Shayari For Mom
जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आँखें बंद
तुम्हे मिस कर लेते है
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए
ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते है

Kiss Day Ki Shayari
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो
एक नई शुरुआत का पैगाम हो
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो

*****

Kiss Day Ka Shayari
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *