यूजीसी नेट जून 2024 की एग्जाम डेट में बड़ा बदलाव | परीक्षा तिथि को लेकर जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक यूजीसी नेट जून 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो वे जल्द ही पंजीकरण कर ले | क्योकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी नेट की परीक्षा तिथि को बदलकर नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी है | आयोग अध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी देते हुए आदेश भी जारी कर दिए है |
16 की बजाय 18 जून को होगी परीक्षा
यूपीएससी प्रीलिम्स प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को होनी है और इसी तारीख को एनटीए यूजीसी नेट 2024 की तिथि तय है | यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है | आयोग द्वारा जारी आदेशानुसार अब यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी | इस परीक्षा में बदलाव कर नई परीक्षा तिथि जारी करने की जानकारी यूजीसी प्रमुख जगदेश कुमार ने दी है | उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) तक स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है |
पहली बार ऑफलाइन होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि के साथ साथ परीक्षा का माध्यम भी बदल दिया है | पहले नेट यूजीसी की परीक्षा ऑनलाइन होती थी लेकिन इस बार यह परीक्षा ऑफलाइन होगी | एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा | जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वे अंतिम तिथि 10 मई तक यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
ये है परीक्षा तिथि बदलने का कारण
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और यूजीसी नेट परीक्षा देश की टॉप परीक्षाओ में शामिल है | इनमे शामिल होने के लिए हर साल लाखो की तादाद में उम्मीदवार शामिल होते है | और इनमे से बहुत से अभ्यर्थी ऐसे भी है जिन्होंने दोनों परीक्षाओ (यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और यूजीसी नेट परीक्षा) के लिए आवेदन किया है | ऐसे में यूजीसी ने उम्मीदवारों से फीडबैक लिया जिसमे सभी ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की | इसलिए आयोग ने इन अभ्यर्थियों के हित में फैसला लेते हुए 16 जून को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा को अब 18 जून 2024 मंगलवार को कराने का फैसला लिया है |