Mehandipur Balaji Status 2024 in Hindi Full HD Photo Wallpaper Images

राजस्थान के तहसील सिकराय में स्थित हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मन्दिर है जिसे मेंहदीपुर बालाजी मन्दिर के नाम से जानते है | यह मंदिर दो पहाड़ियों के बीच बसा हुआ बहुत आकर्षक दिखाई देता है | यहाँ की शुद्ध जलवायु और पवित्र वातावरण मन को बहुत आनंद प्रदान करती है | शास्त्रों के अनुसार बालाजी की भक्ति परम सुखदाई है, जो व्यक्ति ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए अपने समस्त इंद्रियों को नियंत्रण में रखते हुए कार्य करता है उसे बालाजी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है | वह व्यक्ति जीवन के विभिन्न परिस्थितियों में धैर्य के साथ कार्य करता है | उस भक्तों को सुख-समृद्धि, धन-वैभव तथा निरोगी जीवन प्राप्त होता है | आप सभी यहाँ से Mehandipur Balaji Status 2024 in Hindi & Full HD Photos Wallpaper Check.

Advertisements

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
मेहंदीपुर बालाजी ही मेरी मँजिल हैं और
मेहंदीपुर बालाजी का दर ही मेरा ठिकाना हैं

***

Advertisements

मेहंदीपुर बालाजी की शायरी स्टेटस
बाबा तेरी रजा में हम राजी है
तूने ही जीतायी जीवन की हर बजी है
तु अगर दुःख दे तो वो भी काबुल है
तेरे बिना तो जीवन ही फिजूल है

***

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी
बालाजी की भक्ति में रहना तो मेरी आदत है पुरानी

***

जब तक ना काम प्रभु का हो, तब तक तो इनको सबर नहीं
इनके मन में हैं राम बसे, इनको तो किसी की खबर नहीं

***

जिनके साइन में श्रीराम है
जिनके चरणों में धाम है
जिनके लिए सब कुछ दान है
सिर्फ वो मेहंदीपुर बालाजी धाम है

***

मुझे मुक्कदर पर नहीं तेरे डर पर भरोसा है
क्योकि तेरे दरबार से ही मैंने मुक्कदर बनते देखे है

***

मेहंदीपुर के बालाजी की महिमा है न्यारी
राखो सदा कृपा द्रष्टि, दर्शन करे हर बारी

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *