OM Banna Shayari 2024 FB Whatsapp Status

ओम बन्ना एक पवित्र दर्शनीय स्थल है जो राजस्थान के पाली जिले के चोटिला गांव में स्थित है | यहाँ लोग सफल यात्रा और मनोकामना मांगने दूर-दूर से आते हैं | आपको जानकर हेरानी होगी की यहाँ एक बुलेट की पूजा की जाती है | ये मंदिर पूरी दुनिया का अनोखा और एक मात्र बुलेट मंदिर है | यहां लोग काफी संख्या में दोक लगाते आते हैं | ओम बन्ना सा में आस्था व विश्वास रखने वाले लोग एक दुसरे के साथ OM Banna Status OM Banna Shayari Jai Shree OM Banna Sa Shayari Status ॐ बन्ना सा स्टेटस शायरी शेयर करते है |

OM Banna Shayari Status Photo Pics

Advertisements

भटक रहे थे हम सुकून की तलाश में
तलाश पूरी हुई हमारे
ओम बन्ना सा के दरबार मे

*****

Advertisements

जय श्री ओम बन्ना सा
ओम बन्ना सा
एक बात तो पक्की है
खुशी मिले या गम
आपके ही भक्त रहेंगे हम
जय हो ओम बन्ना सरकार री सा
भक्त, ओम बन्ना सा हुक्म का

*****

ओम बन्ना सा आप शामिल हो
मेरी हर कहानी में
कभी होठों की मुस्कराहट में
तो कभी आँखों के पानी मे

*****

ओम बन्ना सा कोई ओर
चौखट नहीं आपके दर जैसी
मुझे लगती है ये मेरे घर जैसी
जय हो ओम बन्ना सरकार री सा

*****

जय श्री ओम बन्ना सा
भाग्य को क्यो कोस्ता है रे मनुष्य
मनुष्य होना ही तेरा भाग्य है
आ जा कर ले भक्ति ओम बन्ना सा की
ओम बन्ना सा का भक्त होना ही सौभाग्य की बात है
जय हो ओम बन्ना सरकार री सा
भक्त, ओम बन्ना सा हुक्म का

*****

रख लू नजर में चहरा आपका
दिन रात इसी पे मैं मरता रहूँ
जब तक ये सांसे चलती रहे
मैं ओम बन्ना सा
आपका नाम जपता रहूं

*****

भक्तो जिंदगी में तभी उजाला होगा
जब ओम बन्ना सा की भक्ति का सहारा होगा

*****

भक्तो, भक्ति वो नही है जिसमे
कुछ प्राप्त करने की आशा हो
भक्ति तो वो है जिसमे सब कुछ
अपने ओम बन्ना सा पर न्यौछावर हो

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *