कक्षा 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कॉलरशिप बेस्ड के आधार पर होने वाली राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है | हर महीने 2000 रुपये प्राप्त करने के लिए अभी आवेदन करे |
राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 के लिए सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सत्र 2024 में नियमित रूप से 10वीं और 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी 3 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते है तथा लेट फीस के साथ 14 अप्रैल तक कर सकते है |
राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 3 अप्रैल 2024
आवेदन करने की लास्ट डेट : 10 अप्रैल 2024
विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि : 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2024 तक
बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन करने एवं बैंक चालान मुद्रण करने की अन्तिम तिथि 3 अप्रैल से 10 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी मय प्रमाण पत्र तथा परीक्षार्थियों की सूचि : 22 अप्रैल 2024 तक भेजे
आवेदन में निशुल्क संशोधन करने की तिथि : 15 से 17 अप्रैल 2024
आवेदन शुल्क
सामान्य परीक्षार्थियों के लिए बिना विलम्ब शुल्क 300 रुपए और विलम्ब शुल्क सहित 350 रुपए तथा एससी, एसटी, बीपीएल, नि:शक्त, सीडब्ल्यूएसएन का सामान्य शुल्क 175 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ 225 रुपए देना होगा | विद्यालय द्वारा अग्रेषण शुल्क के रूप में 20 रुपए अलग से लिए जाएंगे |
इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप
राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 के अंतर्गत कक्षा 10वीं 12वीं में न्यूनतम 80% अंक प्राप्त करने वाले टॉप 50 विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 11वीं 12वीं कक्षा के लिए 1250 रुपए प्रति माह और UG, PG स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2000 रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी |
12 मई को होगी परीक्षा
राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 12 मई 2024 को एक पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी |