Rajasthan BSTC Exam Center List 2024 District Wise /City Wise PDF

Vardhman Mahaveer Open University has released the Rajasthan Pre D.El.Ed Exam Centers List pdf on its official website. All those students who had applied for Pre DElED Exam, all those students can download Rajasthan BSTC Exam Center List 2024 district wise from the official website. The BSTC Pre DElED Exam will be conducted by VMOU on 30 June 2024 at the designated exam centers in 20 districts. You can check the complete details of Rajasthan BSTC exam centers 2024 District Wise by scrolling down.

राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड परीक्षा केंद्र सूचि 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून 2024 को किया जाना प्रस्तावित है| परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है| जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किये है वो इस पेज पर निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की सहयता से Rajasthan BSTC Pre DElED Exam Centre List 2024 & Admit Card डाउनलोड कर सकते है|

Advertisements
Rajasthan BSTC Exam Center List

Rajasthan BSTC Pre DElED Exam राजस्थान के विभिन्न जिलो के शहरों में आयोजित होगी। उम्मीदवार परीक्षा समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे BSTC Exam Center 2024 District Wise in Rajasthan और परीक्षा के दिन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश की जाँच करने को उत्साहित है| उम्मीदवारों की जानकारी के लिए हम बता दे की BSTC एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई है जिसे आप आसानी से चेक कर सकते है|

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अंतिम समय में किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों की जांच Rajasthan bstc exam Center List 2024 district wise करने की जरूरत है| Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed 2024 Exam जो डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (सामान्य/संस्कृत) के लिए एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है| जिसमे 376 डीएलएड कॉलेज में कुल 26000 सीटें पर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी|

Advertisements

Rajasthan BSTC Exam Center List 2024 District Wise Details

विभाग का नामकार्यालय, समन्वयक, प्रारम्भिक  शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2024
Organization nameVMOU Kota
Course NamePre- B. S.T.C / D.EL.ED पाठ्यक्रम 2023-24
Years / वर्ष2024
Number of Candidates appearedApprox. 6.45 Lakh
Total BSTC Seat Available26,000
DElEd Teaching College376 College
Exam Date30-06-2024 [Sunday Moring Shift]
Admit Card /Exam Center release date Released District Wise
Official Website Linkpredeledraj2024.in & rajshaladarpan.nic.in

30 जून 2024 को आयोजित होने वाली डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा के लिए Rajasthan BSTC DElED Exam Center List 2024 District Wise की घोषणा अधिकारिक वेबसाइट पर की जा चुकी है| छात्र निचे दी गई टेबल में अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करते हुए Rajasthan BSTC Pre DElED Exam Centre 2024 की जाँच कर सकते है|

परीक्षा के दिन छात्रों को अपने निर्धारित समय पर राजस्थान BSTC परीक्षा केंद्रों पर पहुचना होगा| समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुचने वाले छात्रों को राजस्थान प्री डी.एल.एड (बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स) प्रवेश परीक्षा से वंचित किया जा सकता है| Rajasthan BSTC Exam Center List 2024 District Wise की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पेज पर निचे स्क्रॉल करे|

परीक्षार्थियों के लिए Rajasthan BSTC Pre DElED Exam मुख्य अनुदेश

1. परीक्षा केंद्र (मुख्य द्वार) में प्रवेश की अनुमति प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगी|
2. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के नियत समय से पूर्व आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य समय पर पूर्ण हो सके |
3. परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर निम्न सामग्री लानी है :- प्रवेश पत्र, नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो, वैध फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड), फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है | फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा|
4. परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोइ भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाईटनर, स्लाईड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोइ भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि एवं किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है|
5. केंद्र पर मोबाइल फ़ोन अथवा अन्य कोई गेजेट सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षकों का नही होगा | अतः केंद्र पर परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा केंद्र पर नहीं लाए|
6. नेत्रहीन परीक्षार्थी को परीक्षा से कम से कम दो दिन पूर्व सम्बंधित केंद्र पर पंहुच कर केन्द्राधीक्षक को लिखित सुचना देना अनिवार्य है |
7. परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ही परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे|
8. परीक्षार्थी के लिए आवश्यक नोट :-
I. डी. एल. एड. सामान्य पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी हिंदी भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे |
II. डी. एल. एड. संस्कृत पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी संस्कृत भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे |
III. डी. एल. एड. दोनों पाठयक्रमों (सामान्य व संस्कृत) के अभ्यर्थी संस्कृत भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे |
IV. भाग द में आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में चुने गए पाठ्यक्रम अनुसार ही भाषा (हिंदी/संस्कृत) के प्रश्नों का ही उत्तर दिया जाना है अन्यथा भाग द का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा |

Admit Card Link  Direct link 
Official WebsiteCheck Here
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *