राजस्थान की इन टॉप कॉलेजों में प्रवेश के लिए बम्पर सीटें है, देखे किस विषय में कितनी सीटें

अगर आप राजस्थान यूनिवर्सिटी से जुड़े टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह मालूम होना बेहद जरुरी है कौनसी कॉलेज में किस विषय में कितनी सीटें है?. क्योकि उन्ही की वरीयता के अनुसार आपको दाखिला मिलेगा |

Total Seats

Advertisements

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रदेश का सबसे पुराना व सुप्रसिद्ध विश्वविद्यालय होने के साथ साथ प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षा का केन्द्र माना जाता है | इसके 6 संघटक कालेज, 11 मान्यता प्राप्त अनुसंधान केन्द्र, 37 स्नातकोत्तर विभाग हैं और 305 महाविद्यालय इससे जुड़े हैं | यह यूनिवर्सिटी 37 विषयों में डाक्टरेट, 20 विषयों में एम.फिल, 48 विषयों में स्नातकोत्तर और 14 विषयों में स्नातक डिग्री देता है | इसलिए इसमें केवल प्रदेश के ही नही बल्कि देश-विदेश के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं |

किस विषय में कितनी सीटें

Advertisements

हमने यहाँ राजस्थान यूनिवर्सिटी से जुड़े महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, विधि कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन के लिए विषय वाइज खाली सीटो की संख्या बताई है | आप जिस भी कॉलेज में किसी भी विषय में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज में आपके विषय की कितनी सीटें है, यहाँ से जाने –

महाराजा कॉलेज

बायो ग्रुप : 360
मैथ्स ग्रुप : 360
बीएससी ऑनर्स : 150
बीएससी : 120
ऑनर्स में बॉटनी : 30
ऑनर्स में मैथ्स : 30
ऑनर्स में कैमिस्ट्री : 30
ऑनर्स में फिजिक्स : 30
ऑनर्स में जूलॉजी : 30

महारानी कॉलेज

बीए पास कोर्स : 600
बीए ऑनर्स : 600
बी.कॉम : 300
बीकॉम ऑनर्स : 180
बीएससी ऑनर्स : 160
बीएससी : 260
बीबीए : 120
बीसीए : 120

राजस्थान कॉलेज

बीए ऑनर्स : 600
मोर्निंग : 480
इवनिंग : 480

कॉमर्स कॉलेज

मोर्निंग : 660
एसएफएस : 420
बीसीए : 120
बीबीए : 120

विधि कॉलेज

मोर्निंग : 300
इवनिंग : 300

5 वर्षीय विधि कॉलेज

बीए-एलएलबी : 120

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *