हिन्दुओं के चार धामों में से एक रामेश्वरम हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ है जोकि तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है | रामेश्वरम हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ एक सुंदर शंख आकार द्वीप है | यहां स्थापित शिवलिंग बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है | मान्यता है की इसकी स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी इसलिए इसे रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग कहते है |
Rameshwaram Status 2024
रामेश्वरम की महिमा अद्धुत प्यारी-न्यारी
भक्त सैम ईश्वर ईश्वर सैम भक्त जाहि
Rameshwaram Dham Status
राम से पूजित भी है वह, उस राम से अनुरक्त भी
इस व्योम सा वह शुन्य है, शिवलिंग सा है वह व्यक्त भी
Rameshwaram Status In Hindi
राम का अवतार और शिव का आकार
कितना स्वभाविक है सत्य का वैराग्य प्रेम
Rameshwaram Whatsapp Status
निज कैलाश वास जिनका, बसा कण कण में रूप जिनका
केदारनाथ, अमरनाथ, रामेश्वरम जहाँ बसा अप्रतिम तेज जिनका
त्रिदेवो में देव, देवी के देव
भोले शिव शंकर नाम उनका
Status Of Rameshwaram
केदार भी तु, कशी भी तु
नथी के नाथ सोमनाथ भी तु
राम के अति प्रिय रामेश्वरम भी तु
देवो के देव मेरे महादेव भी तु
तेरी माया तु ही जाने
जो जाने उसके अंतकरण में तु
Rameshwaram Temple Status
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तु ही सबका पालनहार है
सजा दे या माफ़ी दे, तु ही तो हमारी सरकार है
Rameshwaram Shayari
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला
जिसका देवो के देव महादेव रामेश्वरम हो रखवाला