The Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has announced the date for the RAS 2025 Preliminary Exam. The commission plans to conduct the OMR-based exam on Sunday, February 2. More detailed information will be available soon on the official portal of the commission. They have invited online applications for a total of 733 positions in the Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Examination 2024 (State Services – 346 and Subordinate Services – 387).
Rajasthan Public Service Commission RPSC ने RAS 2025 प्री एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गयी हैं | आयोग के द्वारा ओएमआर बेस्ड एग्जाम 2 फरवरी रविवार को आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं | अधिक विस्तृत जानकारी जल्द ही आयोग की ऑफिसियल पोर्टल से आप चेक कर पाएंगे | आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के कुल 733 ( राज्य सेवाएं – 346 एवं अधीनस्थ सेवाएं -387 ) पद हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हें | RAS Admit Card Exam Center की लेटेस्ट अपडेट आप रोजाना यहाँ से चेक कर सकतें हैं |
Exam Board Name | Rajasthan Public Service Commission [RPSC] |
Post Name | (State Services and Subordinate Services) |
Total Post | 733 |
Pre- Exam Date | 2-02-2025 Sunday |
Admit Card Date / Kab Jari honge | Expected January |
Official Website Link | rpsc.rajasthan.gov.in |
सभी परीक्षार्थी सबसे पहले आयोग की Official Website Link https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें | यहाँ Home Page पर आपको RAS Mains Exam Date Admit Card का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं | अब नया टैब ओपन होगा उसमें आप [Candidates] पूरी मांगी गयी जानकारी Application Number , Name , Exam Pahse Pre/Mains , Year , Date of Birth इनपुट करें, अब सबमिट बटन पर क्लिक करें | यहाँ आपका एडमिट कार्ड अब डाउनलोड / प्रिंट आउट ले सकतें हैं |
RPSC RAS Admit Card 2025 Exam Date
आरपीएससी ने आरएएस प्री एग्जाम की तिथि जारी कर दी गयी हैं | आयोग अभी प्री परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म शुरू किये हैं | अगले साल फरवरी माह में परीक्षा का आयोजन होना हैं | प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ पर दिए गये लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट डाउनलोड कर पाएंगे |
आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा में में कुल 4 पेपर होंगे | इन हर पेपर का टाइम 3 घंटे का होगा | कैंडिडेट्स लिखित आधार पर इनके आंसर देने होने | परीक्षा में नेगटिव मार्किंग भी होगी | RAS मैन्स परीक्षा के लिए कुल 200 मार्क्स निर्धारित किये गये हैं | RPSC RAS RTS भर्ती परीक्षा में सलेक्शन होने के लिए आप सभी कैंडिडेट्स को इन चार स्टेप्स को पार करना होगा | Steps 1st RAS Pre (Preliminary) Steps 2nd RAS Mains and Final Steps Interview/Viva-voce/Personality Test अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें |