RPSC Librarian Gr-II Admit Card 2024 Exam Call Letter Download

RPSC Librarian Admit Card 2024 by Name Wise and Date of Birth Online Download Link at rpsc.rajasthan.gov.in. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC Librarian Recruitment 2024 भर्ती के लिए Notification जारी कर दिया गया हैं | आरपीएससी ने RPSC Librarian Recruitment 2024 के Total Vacancies 300 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया हैं | RPSC Librarian Recruitment 2024 के ऑनलाइन आवेदन शुर कर दिए गये हैं | आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर आप अपना RPSC Librarian Vacancies 2024का एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं |

RPSC Librarian Recruitment 2024 Notification

आर0पी0एस0सी आयोग ने RPSC Librarian Bharti Garde- II 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये हैं | RPSC Librarian Recruitment 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए दिनांक 20-02-2024 से 20-03-2024 रात्रि 12:00 बजे तक Online Apply कर सकतें हैं | ऑनलाइन फॉर्म एप्लीकेशन फॉर्म से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें |

Advertisements

RPSC Librarian Recruitment 2024 Vacancy Details

आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र लिपिकीय वर्ग और चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम के अंतर्गत पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड -II (Librarian Garde- II) के कुल 300 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किये गये हैं | आयोग के मुताबिक इनके द्वारा जारी किये गये पदों पर कमी/वृद्धि की जा सकती हैं | आयोग ने Gen. UR/ S.C/ S.T./ O.B.C/ M.B.C./ EWS/ सभी कैटेगरी में वेकेंसी के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी हैं |

Advertisements
आयोग का नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग [RPSC]
Vacancy Name RPSC Librarian Grade – II
Total Post300
Job LocuationRajasthan State
Librarian Apply Last Date 20-03-2024 तक करें अप्लाई
Exam Date 16 February 2025
Admit Card Release DateJanuary 2025
Official Website Link https://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC Librarian Recruitment 2024 Online Application form Fee

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी की गईं RPSC Librarian Recruitment 2024 के लिए आप सभी कैंडिडेट्स को अलग, अलग कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा | जिसकी पूरी डिटेल यहाँ पर दी गयी हैं | आप चेक कर सकतें हैं |

  • सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी – रुपए 600/-
  • आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी – रूपये 400/-
  • दिव्यान्ग्जन – रूपये 400 /-

RPSC Librarian Recruitment 2024 Age Limit चेक करें

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC Librarian Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा का शेड्यूल जारी कर दिया हैं | हम आपको यहाँ पर विभागीय निर्देशानुसार जारी नोटिस की आयु सीमा के बारे में बताने जा रहें हैं | जो RPSC Librarian Recruitment 2024 भर्ती के लिए आवश्यक हैं |

  • RPSC Librarian Recruitment 2024 में ऑनलाइन फॉर्म के लिए कैंडिडेट्स को दिनांक 01-01-2025 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए |
  • विज्ञापन में जारी किये गये पदों के अनुरूप आरक्षित पदों हेतु विभिन्न वर्गों / अन्य विशिष्ट श्रेणियों हेतु आयु सीमा में छुट के प्रावधान किये गये हैं |
  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष को 5 वर्ष की छूट देय होगी |
  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छूट देय होगी |
  • अनारक्षित / सामान्य वर्ग की महिला को 5 वर्ष की छुट दी गयी हैं | इनके अलावा विधवा एवं विच्छिन्न विवाह (परित्यक्ता ) महिला को अधिकतम आयु सीमा नही होगी |

RPSC Librarian Recruitment 2024 Educational Eligibility Criteria /Qualification

Graduate or equivalent Examination Recognized by UGC with Degree or diploma in Library Science Recognized by the National Council of Teacher Education/ Government and Working Knowledge of hindi written in Devanagari script and knowledge of Rajasthan culture. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC Librarian Recruitment 2024 के Educational Eligibility Criteria /Qualification का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं | RPSC Librarian Recruitment 2024 Grade -II के लिए पद की अपेक्षित शैक्षिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा , किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व योग्यता को अर्जित करना होगा |

RPSC Librarian Recruitment 2024 Selection Process देखें

आयोग RPSC Librarian Recruitment 2024 भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा | आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तर पत्रक / उत्तर पुस्तिका के मुल्यांकन में स्केलिंग / मोडरेशन / नौर्मलाईजेशन पद्धति को अपनाया जा सकता हैं | आयोग द्वारा जो लिखित परीक्षा के प्राप्तांक की मेरिट (Merit) के क्रम में फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी | RPSC Librarian Recruitment 2024 Selection Process के बारे सम्पूर्ण जानकारी आप यहाँ पर दिए गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देख सकतें हैं |

  • Application form Apply-
  • Written Exam-
  • Document Verification-
  • Medical Examination-
  • Final Selection Merit List-

RPSC Librarian Recruitment 2024 Required Documents List यहाँ से चेक करें

आरपीएससी लाइब्रेरियन रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची यहाँ पर दी जा रही हैं | सभी कैंडिडेट्स को अपने फाइनल लिस्ट जारी होने से पहले इन डॉक्यूमेंट 10वीं कक्षा की मार्कशीट, 12वीं कक्षा की मार्कशीट. स्नातक डिग्री मार्कशीट,अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ,आधार कार्ड, अन्य कोई डिप्लोमा / सर्टिफिकेट जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

राजस्थान में निकली 70 हजार से अधिक भर्ती पदों के लिए अप्लाई करें यहाँ से –

How Can Apply for RPSC Librarian Recruitment 2024 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

  • सबसे पहले सभी आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना हैं –
  • यहाँ पर आपको RPSC Librarian Recruitment 2024 Online Apply Link मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं |
  • अब नये पेज पर आप यहाँ पर अपने OTR का सत्यापन कर RPSC Librarian Recruitment 2024 भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं |
  • OTR जमा होने के बाद में कैंडिडेट्स यहाँ पर अपने दस्तावेज के साथ अपनी पूरी जानकारी सही सही इनपुट करें |
  • RPSC Librarian Recruitment 2024 का फॉर्म Online Submit होने के बाद में आप यहाँ से अपने आवेदन पत्र का Print Out ले सकतें हैं |
  • RPSC Librarian Recruitment 2024 Application form Apply, Last Date , Fees, आदि से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की ताजा अपडेट के लिए आप आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें |

RPSC Official Website – rpsc.rajasthan.gov.in

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *