RPSC Sanskrit Vibhag 2nd Admit Card 2024 Exam Call Letter Download Link

RPSC Sanskrit Vibhag 2nd Admit Card 2024 Hall Ticket Download आरपीएससी सेकंड ग्रेड प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक. RPSC Sanskrit Vibhag Second Grade Vacancy 2024 (347 Post) Notification Written Test Exam Date आरपीएससी संस्कृत विभाग सेकंड ग्रेड भर्ती एडमिट कार्ड देखें |राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी ने RPSC Sanskrit Vibhag Second Grade Teacher Vacancy 2024 के 347 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन फॉर्म भरवाए थे | RPSC Sanskrit Vibhag Second Grade Teacher Admit Card / Hall Ticket 2024 से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप यहाँ पेज पर दिए गये लिंक से आप ऑफिसियल नोटिस डाउनलोड कर चेक कर सकतें हैं |

RPSC Sanskrit Vibhag 2nd Admit Card 2024 Download Link

आयोग ने RPSC Sanskrit Vibhag Second Grade Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन 31 जनवरी को जारी कर दिया गया हैं | सभी उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से विज्ञापन नोटिस डाउनलोड कर RPSC Sanskrit Vibhag Second Grade Vacancy 2024 की Last Date , Qualification, Eligibility & Fee की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से ऑफलाइन चेक कर सकतें हैं | कैंडिडेट्स आरपीएससी संस्कृत विभाग सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2024 के लिए आप 6 फरवरी से 6 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किये गये थे | अब यहाँ लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी कैंडिडेट्स यहाँ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

Advertisements
RPSC Sanskrit Vibhag 2nd Admit Card 2024

RPSC Sanskrit Vibhag 2nd Admit Card 2024 Download Link

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) संयुक्त परीक्षा का कार्यक्रम और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि जारी कर दी है |आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 28, 29, 30 और 31 दिसंबर 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी | पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक चलेगी | जिन उम्मीदवारों ने वरिष्ठ शिक्षक (संस्कृत शिक्षा) संयुक्त परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण किया है, वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से आरपीएससी वरिष्ठ शिक्षक 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

आयोग का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग [RPSC]
Vacancy NameRPSC Sanskrit Vibhag Second Grade Teacher
Total Post347
Job LocuationRajasthan State
2nd Grade Teacher Apply Last Date06-03-2024 तक करें अप्लाई
Exam Date28, 29, 30 & 31 दिसम्बर 2024
Admit Card Statusपरीक्षा से 5-10 दिन पहले होंगे जारी
Official Website Linkhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/

आरपीएससी संस्कृत विभाग सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2024 Age Limit

Advertisements

RPSC Sanskrit Vibhag Second Grade Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले सभी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा दिनांक 01-07-2024 को न्यूनतम 18 वर्ष से एवं अधिकतम 40 से कम होनी चाहिये | पद क्रम संख्या 1 से 6 तक के पद आयोग द्वारा वर्ष 2022 में विज्ञापित किये थे जिसके तहत आयु गणना का आधार दिनांक 01-07-2022 रखा गया था | अत: उक्त पद क्रम हेतु जो अभ्यर्थी दिनांक 01-07-2024 को अधिकायु के होते हें उन्हें सबंधित सेवा नियम में विहित प्रावधान के अनुसार उपरी आयु सीमा में 01 वर्ष की अतिरिक्त छुट देय होगी |

RPSC Sanskrit Vibhag Second Grade Vacancy 2024 Application Form Fees

  • आरपीएससी संस्कृत विभाग सेकंड ग्रेड भर्ती 2024 भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आप यहाँ पर दिए गये सारणी में फ़ीस का कैटेगरी वाइज विवरण चेक कर सकतें हैं
  • सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी – रुपए 600/-
  • आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी – रूपये 400/-
  • दिव्यान्ग्जन – रूपये 400 /-

राजस्थान शिक्षा विभाग में निकली बम्फर भर्ती के लिए यहाँ से करें अप्लाई

RS-CIT रिजल्ट व मार्कशीट यहाँ से करें डाउनलोड

RPSC Sanskrit Vibhag Second Grade Teacher Vacancy 2024 Grade Pay Scale

आयोग RPSC Sanskrit Vibhag 2nd Grade Teacher Recruitment 2024 Salary / Grade Pey Scale नियमानुसार पे – मैट्रिक्स लेवल L-II (Grade Pay-4200/-) नोट :- राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा | अधिक आरपीएससी लाइब्रेरियन रिक्रूटमेंट 2024 सैलरी ग्रेड पे स्केल के लिए आप आयोग के द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन को देखें | इन पदों के लिए Selection Process सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना हैं |

इसके बाद में रिटेन टेस्ट के बाद प्रोविजनल पास आउट कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी | अब ये सभी अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन केलिए बुलाया जायेगा | दस्तावेज जाँच के बाद में अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट्स की फाइनल रिजल्ट मेरिट लिस्ट के साथ जारी किया जायेगा |

Admit Card Download Linkक्लिक करें
Official Notification Link
Official Website Link Link
Home PageRkalert.in
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *