अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाना चाहते है तो आपके लिए तो आपके लिए बहुत ही काम की खबर है | शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई | आप यहाँ से एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
जिन विद्यार्थियों ने इस बार कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है और वे अब आगे की पढाई के लिए कक्षा 11वीं में दाखिला लेना चाहते है और वो भी सरकार स्कूल में तो आपको बतादे की दिल्ली की सरकारी स्कूलो में कक्षा 11वीं में एडमिशन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | इच्छुक और योग्य छात्र शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
एडमिशन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी
दिल्ली की सरकारी स्कूलो में कक्षा 11वीं में एडमिशन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी | पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया 22 मई से 7 जून 2024 शाम 5 बजे तक चलेगी | दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से 10 जुलाई तक व तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से 10 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक चलेगी |
दाखिले के लिए आवश्यक पात्रता
दिल्ली की सरकारी स्कूलो में केवल उन्ही छात्रों को दाखिला मिलेगा जो दिल्ली के मूल निवासी है | इसके अलावा 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए साइंस स्ट्रीम वाले छात्रों को 55 फीसदी अंक और कॉमर्स स्ट्रीम वाले छात्रों को 50 फीसदी अंक से पास होना अनिवार्य है | वहीं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम वाले छात्रों को केवल पासिंग मार्क्स की जरूरत है | विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अंकों में पांच फीसदी की छूट दी जाएगी
एडमिशन के लिए जरुरी दस्तावेज
छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो
आवास/निवास प्रमाण पत्र
आधार संख्या
बैंक खाता संख्या
जाति प्रमाण पत्र/दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)