Shiv Parvati Vivah Status Video Shiv Shakti Shiv Parvati Whatsapp Shayari Status Shiv Parvati Ki Shadi Ka Whatsapp Status Shayari Shivji Parvatiji Ki Shayari Status.
Shiv Shayari Status
ना बनूं मैं लक्ष्मी नारायण की
ना है राम की सिया बनने की आस
मुझको ना बनना श्याम की राधा
मुझे तो शिव की गौरा बनना आएगा रास
रहू तो पार्वती की तरह उनके साथ
या सती की तरह उनके दिल के पास
Shiv Bhakt Shayari
मेरी हर साँस में भोलेनाथ आप हो
मेरी हर खुशी में भोलेनाथ आप हो
आपके बिना मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं
क्योकि मेरी पूरी जिन्दगी ही आप हो
*****
Shiv Bhakti Shayari शिव पार्वती प्रेम शायरी
सुनो
मैं तुम्हारे लिए अपनी मोहब्बत यूँ ही लुटाती रहूँगी
तुम मेरे महादेव बन जाना मैं तुम्हारी पार्वती बन जाऊँगी
Shiv Baba Shayari Shiv Ke Upar Shayari
ताप भी करना पड़ता है
संयम भी धरना पड़ता है
शिव को पाने के लिए
पहले गौरी सा बनना पड़ता है
*****
Shiv Shankar Shayari भगवान शिव पर शायरी
इतने सरल कहाँ है दिलो के रिश्ते
न जाने कितने जन्म लिए
सती ने शिव को पाने के लिए
*****
Shiv Tandav Shayari
आधा अंग अर्धांगिनी संपूर्ण बदन में वास करे
मैं शंकर जैसा जोगी हूँ वह गौरी जैसा जाप करे
*****
Shiv Ji Shayari | Shiv Shankar Shayari
बरसों से चली आ रही प्रेम गाथा को आज फिर से पुनर्जीवित कर जाओ
मैं कर तपस्या, गौरी बनूँ तुम शिव के जैसे हो जाओ
*****
शिव पार्वती शायरी इन हिंदी
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
*****
Shayari Shiv Ji Ki
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है