यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फर्जी नोटिस वायरल, आयोग ने किया बड़ा खुलासा

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की डेट को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बड़ा खुलासा किया है | पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर “यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी” एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा हैं | जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 29 और 30 जून 2024 को होगी | लेकिन UPPBPB ने इस नोटिस का खुलासा कर सभी अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की सलाह दी है |

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के 60,244 पदों को भरने के लिए 17 और 18 फरवरी को पूरे प्रदेश में परीक्षा आयोजित की गई | लेकिन पेपर लीक होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा को रद्द कर 6 महीने के अंदर पुनः परीक्षा आयोजित करवाने की घोषणा की |

Advertisements

29 व 30 जून परीक्षा करवाने का दावा झूठा

Advertisements

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द हुए 3 महीने बीत गए | ऐसे में अभ्यर्थी नई परीक्षा तिथि जारी होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है | पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमे यूपी पुलिस कांस्टेबल की पुन: परीक्षा 29 व 30 जून 2024 को आयोजित करवाने का दावा किया गया है | लेकिन आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोटिस को फर्जी करार कर दिया है |

वायरल हो रहा नोटिस है फर्जी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस वायरल नोटिस पर टिपण्णी करते हुए कहा है की बोर्ड की ओर से पुन: परीक्षा आयोजित करवाने के संबंध में अभी कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है | सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह नोटिस फर्जी है | जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों में गलत व भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है | आयोग ने यह साफ कर दिया है की परीक्षा से सम्बंधित कोई भी सूचना बोर्ड की वेबसाइट और अधिकृत ट्विटर हैंडल पर ही प्रदर्शित की जाएगी |

कब जारी होगी पुन: परीक्षा की तिथि

ऐसी फर्जी खबरों के बाद सभी अभ्यर्थियों के माइंड यही सवाल आता है की पुन: परीक्षा कब होगी?. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल की नई परीक्षा तिथि की घोषणा इसी महीने के आखिरी तक की जा सकती है | यूपी पुलिस कांस्टेबल की नई परीक्षा तिथि सबसे पहले ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जावेगी | उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नई परीक्षा तिथि से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *