SEBI Grade A Recruitment

SEBI में ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें योग्यता व चयन प्रक्रिया

SEBI Grade A Recruitment 2025: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने भारतीय नागरिकों से अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के पद हेतु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है | इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 110 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी | आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2025 तक चलेगी | इच्छुक और आवेदन के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sebi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें।

अभ्यर्थियों को सलाह है कि इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आयु सीमा, योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जरुर देखें ।

SEBI Grade A (Assistant manager) Bharti 2025 All Details

संगठन का नामसिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI)
पद का नामअधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक)
1.जनरल – 56 पद
2.लीगल – 20 पद
3.इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी – 22 पद
4.रिसर्च – 4 पद
5.ऑफिसियल लैंग्वेज – 3 पद
6.इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) – 2 पद
7.इंजीनियरिंग (सिविल) – 3 पद
कुल पद110
आवेदन का मोडऑनलाइन
नौकरी का स्थानपुरे भारत में
आवेदन शुरू होने की तारीख30 अक्टूबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2025
Phase I Online Exam Date 10 January 2026
Phase II Online Exam Date21 February 2025
Phase III Interview Dateswill be intimated
शैक्षणिक योग्यता
सेबी ग्रेड ए सामान्य : किसी भी विषय में मास्टर डिग्री/पीजी डिप्लोमा (2 वर्ष) या कानून/इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या सीए/सीएफए/सीएस/सीएमए

सेबी ग्रेड ए कानूनी : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से कानून में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता तथा अधिवक्ता के रूप में 2 वर्ष का योग्यता उपरांत अनुभव।

प्रौद्योगिकी : इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (किसी भी शाखा में) या कंप्यूटर विज्ञान / आईटी / अनुप्रयोगों में पीजी के साथ स्नातक की डिग्री या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड / संस्थानों से समकक्ष योग्यता

सेबी ग्रेड ए रिसर्च : अर्थशास्त्र, वाणिज्य, वित्त, सांख्यिकी, डेटा विज्ञान आदि में मास्टर/पीजी डिप्लोमा (2 वर्ष) या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से समकक्ष योग्यता।

सेबी ग्रेड ए राजभाषा : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से स्नातक स्तर पर हिंदी/हिंदी अनुवाद के साथ अंग्रेजी या अंग्रेजी/संस्कृत/वाणिज्य/अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता।

सेबी ग्रेड ए इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से 
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता , इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, रखरखाव और परियोजना प्रशासन में अनुभव  
के साथ

सेबी ग्रेड ए इंजीनियरिंग (सिविल) : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से 
सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता, साथ ही संपत्ति रखरखाव, परियोजना प्रबंधन और CAD/CAM डिज़ाइन में अनुभव।
आयु सीमाउम्मीदवार की आयु 30 सितंबर 2025 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
आवेदन शुल्क👉अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए : ₹1000/- + 18% जीएसटी के रूप में
👉एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए : ₹100/- + 18% जीएसटी के रूप में
चयन प्रक्रिया👉चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण (एक ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें प्रत्येक 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं) पहले चरण में चुने गए उम्मीदवार दूसरे चरण में शामिल होंगे |
👉दूसरा चरण (ऑनलाइन परीक्षा के रूप में होगा जिसमें प्रत्येक 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं |
👉दूसरे चरण में चुने गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा | चरण I में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए नकारात्मक अंकन (प्रश्न के लिए दिए गए अंकों का 1/4) होगा |
सैलरीग्रेड ए के अधिकारियों का वेतनमान ₹62500 – ₹126100 प्रतिमाह
ऑफिशयल वेबसाइटwww.sebi.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload Link
ऑनलाइन अप्लाई लिंकApply Online

Latest Govt. Job 2025- यह भी देखें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *