12वीं के बाद हर महिना लाखो रुपये कमाना चाहते है तो करें ये कोर्स, इन क्षेत्रो में मिलेगी नौकरी

हर साल लाखो की संख्या में बच्चे 12वीं पास करते है | और 12वीं पास होने के बाद ये सभी कॉलेज में एडमिशन या नौकरी के ऑप्शन खोजते है | अगर कुछ साल पहले के ट्रेंड को देखा जाए तो अधिकतर 12वीं पास बच्चे बीटेक, एमबीबीएस, बीकॉम, बीए, बीएससी जैसे कोर्स करके जॉब की तैयारी करते थे | लेकिन बदलते वक्त के साथ अब बच्चे काफी स्मार्ट हो गए हैं | अब सभी बच्चे भविष्य और ज्यादा से ज्यादा सैलरी मिलने वाली जॉब में ज्यादा रुचि रखते हैं | इसके लिए उनके मन में सवाल आता है की 12वीं के बाद क्या करे? अर्थात लाखो रुपये महिना कमाने के लिए कोनसा कोर्स करे?.

Career Options After 12th

Advertisements

12वीं पास करने के बाद सभी बच्चो के सामने ये बड़ा सवाल बन जाता है की अब क्या करे?. और वह कंफ्यूज रहते है की ढेरों कोर्सेज में से सर्वश्रेष्ठ कोर्स कैसे चुने | क्योकि 12वीं के बाद आप ऐसे पड़ाव पर रहते है जहा सही कोर्स व कॉलेज का चयन करना आसान नहीं होता है | अगर आप भी जल्द कमाई करने के लिए आप्शन ढूंढ रहे है तो आपको बतादे की हम आपको यहाँ कुछ बेस्ट कोर्सेज के बारे में बता रहे है जिसे करके आप जल्दी से कमाई यानि प्रति महिना लाखो में कमाई कर सकते हैं | तो आइये जानते है 12वीं पास करने के बाद क्या है आपके लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन –

एविएशन इंडस्ट्री जॉब : 12वीं पास करने के बाद बीएससी एविएशन का कोर्स करके विमानन उद्योग और विभिन्न एयरोस्पेस कंपनियों में काम कर सकते है | क्योकि पिछले कुछ सालों में युवाओं का एविएशन इंडस्ट्री में काफी रुझान बढ़ा है | इसमें ग्राउंड स्टाफ से लेकर फ्लाइंग स्टाफ तक, हर लेवल पर काफी भर्तियां होती हैं | एविएशन इंडस्ट्री में एयर होस्टेस, फ्लाइट स्टुअर्ड, पायलट, मैनेजर जैसे पदों पर अच्छी जॉब हासिल की जा सकती है जिनकी मासिक सैलरी लाखों रुपये होती है |

Advertisements

फैशन डिजाइनिंग कोर्स : 12वीं पास युवा फैशन डिजाइनिंग में भी करियर बना सकते हैं | अगर आप क्रिएटिव हैं और फैशन डिजाइनिंग में रुचि रखते हैं तो फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं | फैशन डिजाइनिंग कोर्स 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के तुरंत बाद भी किया जा सकता है | आप चाहें तो NIFD, Pearl जैसे संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं | इन कोर्सेज को करने के बाद शुरुआत में 25 से 35 हजार रुपए तक कमाया जा सकता है | इसके अलावा आप यह कोर्स करने के बाद कुछ समय तक किसी फैशन डिजाइनर के साथ काम करके खुद का स्टूडियो भी सेट अप कर सकते हैं |

Law Courses : 12वीं के बाद क्लैट परीक्षा पास करके देश के टॉप लॉ संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं | लॉ कोर्स करने के बाद आप किसी भी फर्म के साथ जुड़ सकते हैं या कोर्ट में डायरेक्ट प्रैक्टिस कर सकते हैं | कई लॉ इंस्टीट्यूट 5 सालों का इंटीग्रेटेड कोर्स भी करवाते हैं | आप चाहें तो बाद में कानून की किसी एक स्ट्रीम में स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते हैं | ज्यूडिशरी में सबसे हाई पेइंग जॉब ऑप्शन उपलब्ध हैं |

मैनेजमेंट करियर : 12वीं पास करने के बाद अगर आप कमाई करने का सपना देख रहे है तो आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं | क्योकि छोटी-बड़ी हर तरह की कंपनी, होटल आदि में मैनेजर की नियुक्ति की जाती है | देशभर कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं, जो ये कोर्सेज कराते हैं | मैनेजर बनने के लिए बीबीए और फिर एमबीए करके लाखों की सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं |

चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कोर्स : चार्टेड अकॉउंटेन्सी आज के सबसे प्रतिष्ठित कोर्सेज में से एक है | तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और पिछले सालो में हुए GST जैसे टैक्स रिफॉर्म के कारन CA की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है | अगर आप लगन मेहनत से पढाई करते है और गाइडेंस के लिए किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेते है तो आप कोर्स को 4 साल में पास कर सकते है | और 12वीं पास करने के 4 साल बाद CA के रूप में किसी अच्छी कम्पनी में जॉब कर सकते है या स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आपकी इनकम बढ़ने के साथ आपकी समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती है |

कम्पनी सेक्रेटरी ( CS) कोर्स : कॉमर्स के छात्रों के लिए कम्पनी सेक्रेटरी भी एक अच्छा ऑप्शन है | कम्पनी सेक्रेटरी कम्पनी से जुड़े सभी वित्तीय और क़ानूनी मामलों को अधिक अच्छे से समझते है इसलिए अन्य किसी की तुलना में वो कम्पनी को ज्यादा अच्छे से चला सकते है |

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स : आज के समय में इवेंट मनेजमेंट एक बहुत ही अच्छा कैरियर ऑप्शन के रूप में बनकर उभरा है | अगर आप किसी भी प्रोग्राम को अच्छे से मनेजमेंट कर सकते है तो आपके लिए इवेंट मनेजमेंट कोर्स कर सकते है | इसके बाद आप शादी, पार्टी या कर कई तरह के आयोजन के इवेंट मैनेजर बनकर अच्छा कमा सकते है | आज के समय में यह एक अच्छा करियर ऑप्शन है |

​एनिमेशन डिजाइनिंग कोर्स : अगर क्रिएटिव सोचते हैं तो आप एनिमेशन डिजाइनिंग में कोर्स कर सकते हैं। देशभर के विभिन्न इंस्टीट्यूट में सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्स कराए जाते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद शुरुआत में ही 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं। हालांकि, अनुभव के साथ आपकी सैलरी लाखों रुपए तक पहुंच सकती है।

​​इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स : अगर आपका इंटरेस्ट पेंटिंग में है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग का भी कोर्स कर सकते हैं | देशभर के कई ऐसे संस्थान हैं तो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कराते हैं | कोर्स पूरा करने के बाद आपको आसानी से 35-40 रुपए की नौकरी मिल सकती है | वहीं, अनुभव के साथ सैलरी में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो जाती है |

प्रोग्रामिक, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप कोर्स : अगर साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किए हैं, तो शॉर्ट टर्म के प्रोग्रामिक, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप से सम्बंधित कोर्सेज कर सकते हैं | इन कोर्सेज को करने के बाद आप 40 से 50 हजारों रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं |

​फिटनेस इंस्ट्रक्टर : आजकल लोग फिटनेस को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं | ऐसे में लोग खुद को फिट रखने के लिए फिटनेस ट्रेनर को भी हायर करते हैं | साथ ही जिम आदि में भी फिटनेट ट्रेनर्स की जरूरत पड़ती है | फिटनेस ट्रेनर का कोर्स करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |

​फायर ब्रिगेड कोर्स : आजकल फायर ब्रिगेड कर्मियों की डिमांड बढ़ गई है | बड़ी-बड़ी ऑफिसो और सरकारी विभागों में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की जरूरत होता है | ऐसे में आप यह कोर्स करके भी करियर बना सकते हैं | कई संस्थान ऐसे हैं जो ये कोर्सेज कराते हैं |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *