सरकारी बैंक में नौकरी का सपना होगा पूरा, पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक अधिकारी के 750 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं | उम्मीदवार बैंक की ऑफिसियल साईट www.punjabandsindbank.co.in पर जाकर 20 अगस्त से 04 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं | आवेदन पत्र का प्रिंट 19 सितम्बर 2025 तक लिया जा सकता हैं |
लोकल बैंक अधिकारी का मासिक वेतन 48,480 से 85,920 रूपये हैं, योग्यता उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक डिग्री हो ” और 18 महीने का अनुभव | आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए | आधिकतम आयु में एससी/ एसटी को 5 वर्ष और ओ.बी. सी को तीन वर्ष की छुट दी जायेगी |
पंजाब एंड सिंध बैंक लोकल अधिकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क जनरल/ओ.बी. सी/ पिछड़ा वर्ग के लिए 850/- रूपये एससी/ एसटी के लिए 100/- रूपये हैं | उम्मीदवार का चयन रिटर्न एग्जाम, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा |
चयनित उम्मीदवारों को तीन साल सेवा देनी अनिवार्य हैं | तीन साल का बांड भरना होगा | तीन साल सेवा नही देने पर 3 महीने की सैलरी + डीए इस्तीफे तक का + स्पेशल भत्ता देनी होगी | प्रोबेशन पिरीयड 6 महीने का होगा |
पंजाब एंड सिंध बैंक फिसियल साईट – www.punjabandsindbank.co.in

