मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए Smartphone Mobile Kharidte/Lete Samay Kin Bato Ko Dhyan Me Rakhna Chaiye

Mobile Kharidte Samay Kin Bato Ka Dhyan Rakhna Chahiye Smartphone or Mobile Lete Samay Kya Kya Dekhna Chahiye मोबाइल खरीदते/लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए Tips on Buying A New Mobile : एक अच्छा मोबाइल खरीदने के लिए हमने यह ज्ञात होना चाहिए की मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?. अगर आप नया मोबाइल ख़रीदे रहे है तो यह जरुर पता होना चाहिए की मोबाइल खरीदते समय क्या देखे Mobile Lete Samay Kya Kya Dekhna Chahiye. आज हम आपको बताएँगे की New Smartphone Mobile Kharidte Samay Kya Dekhe मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Smartphone Mobile Kharidte Samay Kin Bato Ko Dhyan Me Rakhna मोबाइल खरीदते समय क्या देखे

जब भी हम कोई नया मोबाइल खरीदने जाते है तो यह सवाल जरुर आता है की कौनसा मोबाइल ख़रीदे Mobile Kharidte Samay Kin Bato Ka Dhyan Rakhna Chahiye Smartphone or Mobile Lete Samay Kya Kya Dekhna Chahiye.तो हम यहाँ आपको एक अच्छा मोबाइल खरीदने के कुछ फीचर्स बता रहे है | इन फीचर्स के आधार पर या फिर इन फीचर्स की जाँच कर ही मोबाइल ख़रीदे | क्योकि कई लोग कोई भी स्मार्टफोन ले लेते हैं और यह भी नहीं देखते कि उसमें क्या-क्या फीचर्स हैं |

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें इस बारे में पता ही नहीं होता है कि नया स्मार्टफोन लेने से पहले किन-किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए Smartphone Mobile Kharidte Samay Kin Bato Ko Dhyan Me Rakhna Chahiye और उसमें क्या होना जरूरी है Mobile Lete Samay Kya Kya Dekhna Chahiye.

मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए Mobile Kharidte Samay Kya Dekhe

आज के समय में चाहे छोटा बच्चा हो या बड़ा व्यक्ति, सब के हाथो में स्मार्टफ़ोन अवश्य मिलाता है | मनो की जैसे स्मार्टफ़ोन की लत से पड़ गई | सुबह उठने से लेकर और रात सोने तक हमारे साथ रहता है | स्मार्टफ़ोन की वजह से हमारे बहुत से काम आसान भी हो गए है | इसलिए जब भी हम मोबाइल खरीदे तो एक अच्छा फोन हो | अगर आपको लगता है कि एक अच्छा फोन खरीदना आसान काम है तो आप भ्रम में हैं | इसकी मुख्य वजहें हैं – टेक्नोलॉजी और ढेरों विकल्प |

अगर आप चाहते है की मैं जो भी मोबाइल खरुदु वो कभी हेंग ना हो और स्पीड से चले” तो आपको ध्यान देना होगा की Mobile Lete Samay Kya Kya Dekhna Chahiye Mobile Kharidte Samay Kya Dekhe.

Mobile Lete Samay Kya Kya Dekhna Chahiye मोबाइल खरीदते समय क्या देखे

मोबाइल खरीदते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए, वे मुख्य बिंदु इस प्रकार है –

  • Budget फोन के लिए बजट कितना है?.
  • Company किस ब्रांड / कंपनी का मोबाइल खरीदना है?.
  • Mobile Body & Color स्मार्टफोन की बॉडी और कलर.
  • Storage फोन का स्टोरेज कितना होना चाहिए.
  • RAM कितनी रैम तक का मोबाइल खरीदना चाहिए.
  • Camera कैमरा कैसा हो और कितने Megapixels का हो.
  • Display Screen स्क्रीन की साइज़.
  • Operating System ऑपरेटिंग सिस्टम कैसा हो.
  • Processors प्रोसेसर कैसा हो.
  • Battery Backup/MAH Power बैटरी बैकअप/MAH कितना है.
  • Smartphone Security स्मार्टफोन सिक्योरिटी.

Budget फोन के लिए बजट

किसी भी फोन को खरीदने से पहले आपको अपना बजट तय कर लेना है कि आप को कितना बजट में फोन लेना है | क्योकि बजट ही यह तय करता है कि आपको किस specification का फोन खरीदना है तो सबसे पहले आपको अपना बजट तय करना है | और बजट तय करने के बाद ही मोबाइल का ब्रांड अर्थात किस कंपनी का ले, तय करे |

Company ब्रांड / कंपनी

अगर आपने स्मार्टफ़ोन खरीदने का निर्णय कर लिया है तो सबसे पहले आपको यह तय करना है की मोबाइल कौनसी कंपनी का ले | अर्थात मोबाइल किस ब्रांड का होना चाहिए | क्योंकि ब्रांड कई बातें निर्भर करता हैं | एक नामी ब्रांड्स के साथ सॉफ्टवेयर अपडेट और कस्टमर सपोर्ट सर्विसेज का भरोसा रहता है | यही एक वजह है की ज्यादातर यूज़र्स बड़े ब्रांड का स्मार्टफ़ोन खरीदना पसंद करते हैं | लेकिन ध्यान रहे की आप जिस ब्रांड का फोन ले रहे हैं, क्या आपके शहर में उसका कस्टमर केयर सेंटर है | इसके अलावा उस ब्रांड के पुराने यूज़र्स का फीडबैक क्या है? इन बातो का विशेष ध्यान रखे |

Mobile Body & Color स्मार्टफोन की बॉडी और कलर

आपको स्मार्टफोन लेते समय देखना चाहिए उसकी बॉडी कैसी है और वह किससे बनी है। कई लोग सिर्फ यह देखते हैं कि स्मार्टफोन देखने में कैसे है और वे उसकी बॉडी पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। आजकल बाजार में ग्लास कोटेड बॉडी वाले स्मार्टफोन ज्यादा और प्लास्टिक वाले कम हैं। अगर प्लास्टिक बॉडी वाला मोबाइल खरीदते है और कही गिर भी जाए तो मोबाइल टूटने का दर कम रहता है और अगर आपने ग्लास कोटेड बॉडी वाला मोबाइल खरीदते है तो मोबाइल टूटने का ज्यादा डर रहता है | इसलिए मोबाइल खरीदते समय बॉडी पर भी ध्यान दे |

Storage फोन की स्टोरेज

अगर आप गाने, मूवी और एडिटिंग व इंटरटेनमेंट वाले एप्प डाउनलोड कर रखते है तो आपको नया मोबाइल खरीदते समय उसकी स्टोरेज पर विशेष ध्यान देना चाहिए | पहले 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वाले मोबाइल अवेलेबल थे लेकिन अब 64 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज तक के मोबाइल उपलब्ध है | फोन की स्टोरेज आप अपने बजट के अनुसार तय करे | लेकिन जहाँ तक संभव हो 64 जीबी से कम स्टोरेज वाले मोबाइल ना ख़रीदे |

RAM रैम

मोबाइल की स्पीड रैम पर निर्धारित रहती है | अगर आप चाहते है की आपका मोबाइल स्लो ना चलाकर स्पीड से काम करे और हेंग भी ना होवे तो आपको ज्यादा रैम वाला मोबाइल खरीदना चाहिए | क्योंकि जितनी ज्यादा रैम होगी उतना ही आप मल्टीटास्क कर पाएंगे | आपको बता दे की मार्केट में 2 GB 4 GB 6 GB 8 GB वाले मोबाइल उपलब्ध है | पुराने यूज़र्स का फीडबैक देखे तो उनका कहना है की 4 जीबी रैम से कम वाले मोबाइल नहीं खरीदने चाहिए |

Camera कैमरा

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आपको अच्छे कैमरे वाला मोबाइल का चयन करना चाहिए | आजकल मोबाइल में चार पांच कैमरे आ रहे हैं | लेकिन कभी भी मोबाइल को लेते समय यह ना देखें कि फोन में कितने कैमरे हैं बल्कि यह देखना है कि फोन का मुख्य कैमरा कितना Megapixels का है | मोबाइल में मुख्य कैमरा के अलावा बाकी सभी कैमरे सर्पोटिंग के लिए लगे होते हैं | फोटो खींचने के लिए आपके फोन में सेल्फी कैमरा भी अच्छा Megapixels का होना जरूरी है |

अपने मोबाइल में अच्छी सेल्फी खींचने के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 12 Megapixels का कैमरा तो होना ही चाहिए | मोबाइल में पीछे के कैमरे आजकल 32 Megapixels, 48 Megapixels, 64 Megapixels के आ रहे हैं जिनमें अच्छे फोटो क्लिक होती है |

Display Screen स्क्रीन

स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय सबसे ज्यादा डिस्प्ले को देखा जाता है | इसलिए जब भी फोन ख़रीदे तो उसकी स्क्रीन पर जरूर ध्यान दें | आजकल मोबाइल में कई प्रकार की स्क्रीन आ रही है जैसे notch Display , dot Display and full Display.यह तीनों डिस्प्ले आपके बजट पर निर्भर करती है | अगर आपका बजट कम है तो आप को Notch Display के साथ में एक अच्छा फोन मिल जाएगा |

यदि आप ट्रैवल करते हैं और पॉकेट में फोन रखते हैं तो आपको 5 इंच का फोन लेना ज्‍यादा फायदे मंद होगा | डिस्प्ले के अलावा आपको यह भी जानना है कि स्क्रीन का रिफ्रेश रेट क्या है , स्क्रीन का Resolution कितना है व Full High Definition को सपोर्ट करता है या नहीं | यूज़र्स के फीडबैक के अनुसार कभी भी 1920 x 1080 पिक्सल डिस्प्ले से कम का फोन न खरीदें | अगर आप और शार्प डिस्प्ले क्वालिटी वाला फोन चाहते हैं तो 2560 x 1440 रेजोल्यूशन आपके लिए सही रहेगा |

Operating System ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है | आप जो भी स्मार्टफोन खरीद रहे हो उसमें कोशिश करें कि operating system एक दम लेटेस्ट हो | अगर लेटेस्ट वर्जन का स्मार्टफोन नहीं ले पा रहे हो तो सिर्फ एक वर्जन पुराना स्मार्टफोन भी ले सकते हो | इससे ज्यादा पुराने वाला operating system का मोबाइल ना ले | इसके अलावा मोबाइल में कौन सा प्रोसेसर है इस बात पर भी ध्यान दें | मोबाइल लेने से पहले लेटेस्ट प्रोसेसर की रिसर्च करें और फिर समझे कि आप के बजट में कौन से प्रोसेसर का मोबाइल आ सकता है |

Processors प्रोसेसर

अक्‍सर हम फोन खरीदते समय उसके प्रोसेसर पर ध्‍यान ही नहीं देते हैं | जबकि आपके फोन में यह सबसे अहम भूमिका निभाता है | मिड-रेंज सेगमेंट की बात करें तो स्नैपड्रैगन 6 सीरीज और 7 सीरीज के साथ इन फोन को पेश किया जाता है | यह यूजर को मल्टीटास्किंग में बेहद मदद करते हैं | आप ध्‍यान दें कि आपके फोन में स्नैपड्रैगन 853 से लेकर 845 प्रोसेसर हो। इससे आपके फोन की स्‍पीड अच्‍छी रहेगी और फोन का पर्फोर्मेंस भी अच्‍छा रहेगा।

Battery Backup/MAH Power बैटरी

ज्यादातर लोगों को बैटरी से संबंधित परेशानी आती है | इसलिए मोबाइल खरीदते समय यूजर्स के लिए बैटरी का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है | हम सभी को ऐसे फोन चाहिए होते हैं, जो कम से कम एक दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराए | मोबाइल लेते समय आपको यह जरूर देखना है कि फोन में कितने MAH की बैटरी है और यह कितने घंटे तक चलती है |

अगर आप चाहते हैं आपका फोन कम से कम 1 दिन चले तो आपको 4000 MAH से ज्यादा बैटरी का फोन लेना है | 4000 MAH से कम बैटरी वाले फोन आपको कम बैटरी बैकअप देते हैं | ऐसे में जब भी आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान करें तो उसकी फास्ट चार्जिंग तकनीक पर जरूर ध्यान दें।

Smartphone Security स्मार्टफोन सिक्योरिटी

एक आखिरी चीज जो आपको मोबाइल लेते समय जरूर चेक करना चाहिए वह है सिक्योरिटी | मोबाइल में सिक्योरिटी का होना भी बहुत महत्वपूर्ण है | आज के समय पर बहुत प्रकार की सिक्योरिटी के साथ में मोबाइल आ रहे हैं जैसे पैटर्न लॉक, पासवर्ड लॉक ,फेस लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक आदि |

अगर आप ज्यादा सिक्योरिटी वाला मोबाइल लेना चाहते हैं तो आपको फेस लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक वाला मोबाइल खरीदना चाहिए | मोबाइल में फेस लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक का फायदा यह है कि इन दोनों को ही कोई चुरा नहीं सकता | वहीं अगर पैटर्न लॉक में अगर आपका पासवर्ड किसी ने देख लिया तो वह उस पासवर्ड को लगाकर ओपन कर सकता है | आजकल यह सिक्योरिटी सभी मोबाइल में आ रही है |

सभी देवी-देवताओ पर शायरी फोटो डाउनलोड करने, पशु-पक्षियों जिव-जंतुओ व प्रकृति से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतो और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले Events & Festival से सम्बंधित बधाई/शुभकामना सन्देश, शायरी FB Whatsapp Status Instagram Caption, Full HD Wallpaper Photo images DP Profile Pics इत्यादि डाउनलोड करने के लिए विजिट करे www.Rkalert.in पर | और सबसे पहले Shayari, Photo, Status डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई Rkalert.in के सोशल मीडिया पेज को Follow व ग्रुप Join करे |

Follow On Facebook Click Here
Join Facebook Group Click Here
Follow On Twitter Click Here
Subscribe On YouTube Click Here
Follow On Instagram Click Here
Join On Telegram Click Here
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top