रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले 10वीं-ITI युवाओं के सुनहरा मौका हैं | ईस्टर्न रेलवे ने 3,115 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन रहेगी | इस भर्ती के माध्यम से फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट समेत विभिन्न ट्रेड्स में की नियुक्तियां की जाएगी।
ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन 14 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे हैं | जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट rrcer.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 13 सितम्बर 2025 तक कर सकेंगे | Eastern Railway अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र अंतिम तिथि के अनुसार 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए | आयु में छुट ओबीसी को 3 साल की, एससी/एसटी को 5 साल की और दिव्यांग को 10 साल की दी जायेगी |
आवेदन शुल्क जनरल/ ओ.बी.सी. वर्ग के लिए 100/- रूपये तथा अन्य सभी के लिए नि:शुल्क हैं | अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवार का चयन मेरिट बेसिस पर व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा | आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज – आधार कार्ड, 10वी, 12वीं की मार्कशीट, डिग्री/डिप्लोमा, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिग्नेचर और लेफ्ट थंब का निशान इत्यादि |
ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.org पर जाएं।

