Rajasthan NHM Result

Rajasthan NHM Result 2025 CHO, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, DEO रिजल्ट लिंक, कट ऑफ, मेरिट लिस्ट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने NHM (नेशनल हेल्थ मिशन) और RajMES (राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी) भर्ती परीक्षा 2025 का रिज़ल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है | CHO, Nurse, BPO, Data Entry Operator, Jr Accounts Asst, Pharma Assistant, SHS, Lab Technician, Compounder, Rehabilitation Worker, Female Health Worker Result जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है |

RSSB द्वारा सबसे पहले एनएचएम का परिणाम ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जावेगा | आप यहाँ से जान सकते है की रिजल्ट कब आएगा, पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए अर्थात कटऑफ कितनी रहेगी और चयनित अभ्यर्थियों का नाम रोल नंबर मेरिट लिस्ट कहाँ से डाउनलोड करे इत्यादि |

Rajasthan NHM Result 2025 CHO, Nurse, Lab Technician Link

RSSB ने 13,398 संविदा पदों के लिए NHM और RajMES भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 से 13 जून 2025 तक किया था | इन पदों में CHO, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि शामिल हैं | जिनके लिए कुल 2,60,480 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन परीक्षा के दौरान 86.68 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हुई | 21 अगस्त 2025 को RSSB ने NHM और RajMES की उत्तर कुंजी जारी कर दी जिसके बाद उम्मीदवार अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |

RSSB द्वारा आयोजित NHM और RajMES भर्ती परीक्षा 2025 का रिज़ल्ट बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा | संभावना है कि सितंबर 2025 के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा | रिज़ल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

बोर्ड का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
पद का नामCHO, नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखा सहायक, फार्मा सहायक, क्षेत्र स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, अस्पताल प्रशासक, प्रयोगशाला तकनीशियन, पुनर्वास कार्यकर्ता, ऑडियोलॉजिस्ट, कंपाउंडर (आयुर्वेद), जूनियर लेखा सहायक, SHS, लैब तकनीशियन
कुल पद13,398
परीक्षा तिथि2 से 13 जून 2025
कुल अभ्यर्थी 2,60,480
रिजल्ट जारी होने की तिथिसितम्बर के दुसरे सप्ताह तक संभावित है
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rssb.rajasthan.gov.in

RSSB CHO, Nurse, Data Entry Operator, Lab Technician Cut Off

RSSB NHM और RajMES भर्ती परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों का चयन श्रेणीवार मेरिट और कट-ऑफ के आधार पर किया जाएगा | अतडे की प्रत्येक पद के लिए कट ऑफ मार्क्स अलग-अलग होंगे | हमने यहाँ गत वर्षो में जारी कट ऑफ के आधार पर अनुमानित कट-ऑफ दी है | वास्तविक कट-ऑफ मार्क्स परिणाम जारी करने के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जावेगी | आइये देखते है पदानुसार संभावित कट ऑफ मार्क्स :

पद का नाम श्रेणी और कट-ऑफ (अंकों में)
स्टाफ नर्सGEN : 70–75
OBC : 65–70
SC : 60–65
ST : 55–60
EWS : 65–70
CHO GEN : 65–70
OBC : 60–65
SC : 55–60
ST : 50–55
EWS : 60–65
फार्मासिस्ट GEN : 75–80
OBC : 70–75
SC : 65–70
ST : 60–65
EWS : 70–75
लैब टेक्नीशियन GEN : 70–75
OBC : 65–70
SC : 60–65
ST : 55–60
EWS : 65–70
डाटा एंट्री ऑपरेटर GEN : 65–70
OBC : 60–65
SC : 55–60
ST : 50–55
EWS : 60–65

RSSB NHM and RajMES Merit List 2025 Selected Candidate PDF

RSSB NHM और RajMES भर्ती 2025 परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ, चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी | मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, प्राप्त अंक और श्रेणीवार रैंक शामिल होंगे | यह सूची उम्मीदवारों की प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाती है और अंतिम चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है | मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को आगे दस्तावेज़ सत्यापन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा | उम्मीदवार अपनी मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं |

यहाँ से देखे :

Rajasthan Jail Prahari Result 2025 Link – सिर्फ 58 मार्क्स बने है तो चयन पक्का

Rajasthan Patwari Result 2025 Link – इतने नंबर वालो का होगा चयन

राजस्थान पशुधन सहायक रिजल्ट 2025 – दिवाली के इतने दिन पहले आएगा रिजल्ट देखे पासिंग मार्क्स

How To Check Rajasthan CHO, Nurse, Data Entry Operator Result 2025

राजस्थान CHO, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, डेटा एंट्री ऑपरेटर का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा | वहां पर Latest Updates सेक्शन में जाकर NHM and RajMES Result 2025 लिंक पर क्लिक करे और अपना Roll Number और Date of Birth डालकर सबमिट कर देवे | आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा | अब आप इसे प्रिंट या डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें | NHM and RajMES Result से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए RkAlert.in पर रेगुलर विजिट करते रहे |

RSSB NHM & RajMES Result 2025 – FAQ

Q1: Rajasthan NHM Result 2025 कब जारी होगा?
Ans. NHM और RajMES भर्ती परीक्षा का परिणाम सितंबर के दुसरे/तीसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है |

Q2: क्या मेरिट लिस्ट में नाम होने का मतलब अंतिम चयन है?
Ans. नहीं, यह आपको आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर देता है | अंतिम चयन उसके बाद ही तय होगा |

Q3: दस्तावेज़ सत्यापन कब और कैसे होगा?
Ans. परिणाम और मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा | इसकी तिथि और स्थान RSSB की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी |

Q4: रिजल्ट और मेरिट लिस्ट PDF डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक कहाँ मिलेगा?
Ans. रिजल्ट और मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट लिंक RSSB की आधिकारिक वेबसाइट और RkAlert.in पर उपलब्ध होगा |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *