DSSSB PRT Vacancy

DSSSB PRT Vacancy 2025: दिल्ली में 1180+ प्राइमरी टीचर की निकली भर्ती, 1.12 लाख तक सैलरी अभी आवेदन करे

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्राइमरी टीचर (Assistant Teacher – Primary) के 1180 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है | यह भर्ती विज्ञापन संख्या 802/25 के तहत निकाली गई है, जिसमें दिल्ली के शिक्षा विभाग और नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल दोनों के लिए असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) के पद शामिल हैं | आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो रही है, और उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे |

इस भर्ती के लिए 12वीं में 50% अंकों के साथ D.El.Ed/B.El.Ed और CTET पास होना अनिवार्य है | आवेदन शुल्क 100 रुपये है, हालांकि SC, ST, PwBD और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है | इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपये तक की आकर्षक सैलरी मिलेगी, जो अन्य भत्तों को मिलाकर और भी बढ़ सकती है | दिल्ली प्राइमरी टीचर भर्ती से जुडी सभी जानकारी आप निचे दी गई टेबल में देख सकते है |

Delhi Primary Teacher Bharti 2025 – All Details

भर्ती संस्था का नामदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
विभागडायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन/ नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल
पद का नामअसिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)
वैकेंसी1180
विज्ञापन संख्या (पोस्ट कोड)802/25
आवेदन शुरू होने की तारीख17 सितंबर 2025 दोपहर 12 बजे
आवेदन की आखिरी तारीख16 अक्टूबर 2025 रात 11.59
आवेदन का मोडऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के साथ DElEd या BElEd और CTET पास
आवेदन शुल्कSC/ST/PWBD & Exserviceman : 0/- रुपये
Gen/ OBC/ EWS : 100/- रुपये
आयु सीमाअधिकतम 30 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी)
सैलरी35,400 रुपये से 1,12,400/- रुपये (पे लेवल-06)
चयन प्रक्रियाComputer Based Test (CBT)
Document Verification
एग्जाम पैटर्नकुल प्रश्न: 200
कुल अंक: 200
समयावधि: 2 घंटे
नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक
ऑफिशयल वेबसाइटdsssb.delhi.gov.in
भर्ती का नोटिफिकेशनNotification PDF
आवेदन करने का लिंकApply Online

Latest Govt Jobs नई भर्ती 2025

राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2025: टेक्नीशियन के 2163 पदों पर निकली वैकेंसी

हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू सैलरी 81,100 रु.

खेलो और नौकरी पाओ! राजस्थान पुलिस खेल कोटा भर्ती,167 पदों पर आवेदन शुरू

समाज कल्याण विभाग में निकली बंपर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास 24 सितम्बर तक करें आवेदन

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *