IOB Bank Recruitment 2025

IOB बैंक भर्ती 2025: स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर बड़ी वैकेंसी, 105280 तक मिलेगी सैलरी

IOB Bank Recruitment 2025 – अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 127 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी की है | यह भर्ती विज्ञापन संख्या Advt. No.: HRDD/RECT/03/2025-26 के तहत निकाली गई है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगी | इच्छुक व योग्य उम्मीदवार IOB की आधिकारिक वेबसाइट www.iob.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे |

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य / अन्य 1000 रुपये है और SC, ST, PwBD के लिए 175 रूपये रखा गया है | इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 64820/- से 105280/- रुपये तक की आकर्षक सैलरी मिलेगी | IOB बैंक भर्ती 2025 से जुडी सभी जानकारी आप निचे दी गई टेबल में देख सकते है | आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें |

IOB Bank Bharti 2025 – All Details

विभाग इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
पद का नामस्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO)
कुल पद 127
विज्ञापन संख्या Advt. No.: HRDD/RECT/03/2025-26
आवेदन शुरू होने की तारीख12 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख03 अक्टूबर 2025
आवेदन का मोडऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यतासंबंधित क्षेत्र में डिग्री + प्रासंगिक अनुभव ( पूरी जानकरी नोटिफिकेशन में देखें )
आवेदन शुल्कसामान्य / अन्य:- 1000 रुपये
SC, ST, PwBD:- 175 रुपये
आयु सीमा ( 01 सितंबर 2025 तक)25 से 40 वर्ष
सैलरी64820/- से 105280/- तक
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा
साक्षात्कार
चिकित्सीय परीक्षा
एग्जाम पैटर्नकुल प्रश्न: 200
कुल अंक: 200
समयावधि: 2 घंटे
नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक
ऑफिशयल वेबसाइटwww.iob.in
भर्ती का नोटिफिकेशनNotification PDF
आवेदन करने का लिंकwww.iob.in

यह भी पढ़ें

राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2025: टेक्नीशियन के 2163 पदों पर निकली वैकेंसी

हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू सैलरी 81,100 रु.

खेलो और नौकरी पाओ! राजस्थान पुलिस खेल कोटा भर्ती,167 पदों पर आवेदन शुरू

समाज कल्याण विभाग में निकली बंपर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास 24 सितम्बर तक करें आवेदन

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *