10वीं पास के लिए निकली रेलवे में बम्पर भर्ती, ये मौका हाथ से ना जाने दे जल्द करे अप्लाई

भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओ के पास नौकरी पाने का शानदार मौका है | भारतीय रेलवे ने बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू किया है | इस भारती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के 5 हजार से अधिक पदों को भरा जावेगा | आरआरबी ने रेलवे लोको पायलट वैकेंसी 2024 के लिए 20 जनवरी 202 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है | इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी तक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करे |

Railway Job

Advertisements

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है | भारतीय रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा मौका है | आप आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के लिए आवश्यक मापदंडों जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, शिक्षानिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया आदि यहां देख सकते हैं |

महत्वपूर्ण तिथि

Advertisements

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 20 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट : 19 फरवरी 2024

रिक्त पदों का विवरण

सहायक लोको पायलट के कुल पदों की संख्या : 5696

अहमदाबाद में : 238 पद
अजमेर में : 228 पद
बेंगलुरु में : 473 पद
भोपाल में : 219 + 65 पद
भुवनेश्वर में : 280 पद
बिलासपुर में : 124 + 1192 पद
चंडीगढ़ में : 66 पद
चेन्नई में : 148 पद
गोरखपुर में : 43 पद
गुवाहाटी में : 62 पद
जम्मू श्रीनगर में : 39 पद
कोलकाता में : 254+91 पद
मालदा में : 161+56 पद
मुंबई में : 547 पद
मुजफ्फरपुर में : 38 पद
पटना में : 38 पद
प्रयागराज में : 652 पद
रांची में : 153 पद
सिकंदराबाद में : 758 पद
सिलीगुड़ी में : 67 पद
तिरुवनंतपुरम में : 70 पद

आयु सीमा

न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 33 वर्ष

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए : 500 रुपये
एससी/एसटी/पीएच और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए : 250 रुपये

सूचना : स्टेज I परीक्षा में शामिल होने के बाद यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 400 रुपये जबकि एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये रिफंड मिलेगा |

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) पास होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र/विषय में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए |

सैलरी

भारतीय रेलवे में लोको पायलट के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल 19900- 63200/- (Level-2) के अनुसार सैलरी दी जाती है | इस पे स्केल के अनुसार, उम्मीदवारों को मूल वेतन के अलावामहंगाई भत्ता (DA). स्थानांतरण भत्ता (TA), चिकित्सा भत्ता (MA), रेलवे परिवहन भत्ता (RPF) व अन्य भत्ते भी शामिल हैं |

चयन प्रक्रिया

सहायक लोको पायलेट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी), दस्तावेज़ सत्यापन व चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जावेगा |

आवेदन प्रक्रिया – ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट, indianrailways.gov.in पर जाएं |
होम पेज पर RRB ALP Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें |
अब यहाँ अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरें |
इसके बाद अपना जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां अपलोड करें |
अंत में परीक्षा शुल्क का भुगतान करें फॉर्म सबमिट कर देवे |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *