भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओ के पास नौकरी पाने का शानदार मौका है | भारतीय रेलवे ने बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू किया है | इस भारती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के 5 हजार से अधिक पदों को भरा जावेगा | आरआरबी ने रेलवे लोको पायलट वैकेंसी 2024 के लिए 20 जनवरी 202 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है | इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी तक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करे |
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है | भारतीय रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा मौका है | आप आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के लिए आवश्यक मापदंडों जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, शिक्षानिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया आदि यहां देख सकते हैं |
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 20 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट : 19 फरवरी 2024
रिक्त पदों का विवरण
सहायक लोको पायलट के कुल पदों की संख्या : 5696
अहमदाबाद में : 238 पद
अजमेर में : 228 पद
बेंगलुरु में : 473 पद
भोपाल में : 219 + 65 पद
भुवनेश्वर में : 280 पद
बिलासपुर में : 124 + 1192 पद
चंडीगढ़ में : 66 पद
चेन्नई में : 148 पद
गोरखपुर में : 43 पद
गुवाहाटी में : 62 पद
जम्मू श्रीनगर में : 39 पद
कोलकाता में : 254+91 पद
मालदा में : 161+56 पद
मुंबई में : 547 पद
मुजफ्फरपुर में : 38 पद
पटना में : 38 पद
प्रयागराज में : 652 पद
रांची में : 153 पद
सिकंदराबाद में : 758 पद
सिलीगुड़ी में : 67 पद
तिरुवनंतपुरम में : 70 पद
आयु सीमा
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 33 वर्ष
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए : 500 रुपये
एससी/एसटी/पीएच और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए : 250 रुपये
सूचना : स्टेज I परीक्षा में शामिल होने के बाद यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 400 रुपये जबकि एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये रिफंड मिलेगा |
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) पास होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र/विषय में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए |
सैलरी
भारतीय रेलवे में लोको पायलट के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल 19900- 63200/- (Level-2) के अनुसार सैलरी दी जाती है | इस पे स्केल के अनुसार, उम्मीदवारों को मूल वेतन के अलावामहंगाई भत्ता (DA). स्थानांतरण भत्ता (TA), चिकित्सा भत्ता (MA), रेलवे परिवहन भत्ता (RPF) व अन्य भत्ते भी शामिल हैं |
चयन प्रक्रिया
सहायक लोको पायलेट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी), दस्तावेज़ सत्यापन व चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जावेगा |
आवेदन प्रक्रिया – ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई
सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट, indianrailways.gov.in पर जाएं |
होम पेज पर RRB ALP Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें |
अब यहाँ अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरें |
इसके बाद अपना जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां अपलोड करें |
अंत में परीक्षा शुल्क का भुगतान करें फॉर्म सबमिट कर देवे |