Rajasthan PTET Fees Refund 2024 Last Date पीटीईटी फ़ीस रिफंड अप्लाई शुरू देखें पूरी प्रोसेस

Rajasthan PTET Fees Refund 2024 Last Date Online Apply Link Start on 11 January Thursday and Online Form Apply Last Date 25-01-2024 पीटीईटी फ़ीस रिफंड लास्ट डेट Govind Guru Tribal University Banswara Rajasthan [GGTU] Released PTET 2023 Refund Notification 2024 on the GGTU University Official website-https://ptetggtu.com. All the Candidates for 4 Year Integrated Course BA B.ED / B.Sc. B.ED.] & 2 Year Course BED You Can Check Fees Refund Oline Apply Date and Last Date, Online Form Apply Prosses. राजस्थान पीटीईटी फ़ीस रिफंड के लिए लास्ट डेट और ऑनलाइन अप्लाई डेट | पीटीईटी फ़ीस रिफंड के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे? ptet refund kab tak aayega , ptet refund helpline number सभी प्रकार की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकतें हैं |

Rajasthan PTET Fees Refund 2024 Last Date kaise apply kren ?

जीजीटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा पीटीईटी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स जिनको काउंसलिंग के दौरान कॉलेज का आवंटन नही हुआ हैं | वो कैंडिडेट्स अब अपने आवेदन के समय जमा की गयी फ़ीस / या अप्रवेशित सभी कैंडिडेट्स जो बीए बीएड , बीएससी बीएड चार वर्षीय पाठ्यक्रम और बीएड दो वर्षीय कोर्स को किसी भी कॉलेज शिक्षण प्रशिक्षण के लिए अलोट नही हुआ तो वे सभी स्टूडेंट्स यहाँ पर दिए गये निर्देशानुसार आप पीटीईटी फ़ीस रिफंड 2023 के लिए अप्लाई कर सकतें हैं |

Rajasthan PTET Fees Refund 2024 Online Form Prosess

गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा ने अधिसूचना जारी की हैं की अप्रवेशित विधार्थियों की शुल्क वापसी प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू कर दी हैं | पीटीईटी 2023 के माध्यम से दो वर्षीय बीएड एंव चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड / बीएससी बीएड में प्रवेश प्रकिया पूर्ण हो चुकी हैं | इस प्रक्रिया में वे विधार्थी जिन्होंने पंजीकरण शुल्क 5000/ अक्षरे पांच हजार रुपये अथवा प्रवेश शुल्क मय पंजीकरण शुल्क 27000/- अक्षरे सताईस हजार रुपये विधिवत जमा कराने के बाद राज्य के किसी भी शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय में प्रवेश नही हुआ हो , उन सभी विधार्थियों को उनके द्वारा जमा राशि को नियमानुसार कटौती उपरांत राशि लौटने की प्रक्रिया शुरू का दी गयी हैं | ऐसे में सभी अप्रवेशित विधार्थियों को निर्देशित किया जाता हैं वे PTET 2023 की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर उपलब्ध लिंक पर आने बैंक खाता से सम्बन्धित आवश्यक प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक भरा जाना सुनिश्चित करें |

University Name GGTU University Banswara
Course / पाठ्यक्रम का नाम दो वर्षीय & चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम
Fees Update 27000-/
पीटीईटी साईट पर उक्त विधार्थी का रिफंड Starting Date [11-01-2024 गुरुवार ]
PTET Refund Fees online Apply Last Date [25-01-2024 गुरुवार ]
PTET Official Website Link https://ptetggtu.com

राजस्थान पीटीईटी फ़ीस रिफंड 2024 लास्ट डेट इस प्रकार करें आवेदन देखें यहाँ पर

राजस्थान PTET 2023 कोर्स प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी कैंडिडेट्स जिनको किसी भी प्रशिक्षण महाविधालय प्राप्त नही हुआ हैं | आप यहाँ पेज पर दिए गये निर्देश के अनुसार अपने Rajasthan PTET Fees Refund 2024 Last Date Online Apply kaise kren? fees refund kab tak aayega ? पीटीईटी फ़ीस रिफंड फॉर्म कैसे भरे ? रिफंड कब कब तक आएगा ? आवेदन करने की पूरी प्रोसेस पेज पर निचे उपलब्ध करवा डी गयी हैं |

पीटीईटी फ़ीस रिफंड 2024 ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज लिस्ट देखें

राजस्थान पीटीईटी फ़ीस रिफंड 2024 Online Form Link के लिए अगर आप ऑनलाइन अप्लाई कर रहें हैं तो निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं –

  • Select Course का नाम
  • Roll No
  • Counselling ID
  • Name
  • Mother’s Name
  • Date of Birth

पीटीईटी फ़ीस रिफंड 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें देखें यहाँ पर –

सभी विधार्थियों को GGTU यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट -https://ptetggtu.com हैं | इसके बाद में आपको यहाँ पर Ba/BSc B.ed 4th Year Intireted Course & B.ed 2 Year Course दो लिंक मिलेंगे | इसमें से आप जिससे बीएड कर रहें हैं उस पर क्लिक करें | अब यहाँ पर आपको Fees Refund Apply लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें | अब नया विंडो ओपन होगा उस में सभी जानकारी आप इनपुट करें | जैसे कैंडिडेट्स का नाम , रोल नंबर , काउंसलिंग आई.डी ,माता का नाम अपनी जन्म तिथि और फिर Log in करें और अपनी बैंक खाता की डिटेल सही सही भरे| इसके बाद कुछ समय प्रश्चात आपको राशि भेज दी जाएगी|

पीटीईटी साईट पर उक्त विधार्थी का रिफंड पैनल लिंक प्रारम्भ होने की तिथि11 January 2024 [गुरु.]
कॉलेज पैनल पर बैंक डिटेल भरने एंव आवश्यक दस्तावेज उपलोड करने की अंतिम तिथि25 January 2024 [गुरु.]
Apply OnlineClick Now
Official NotificationView
Official Website Link Visit Now
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top