सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका एयरपोर्ट पर जोइनिंग चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं | एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 976 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है| उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर इस भर्ती में 28 अगस्त, 2025 से 27 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं |
AAI जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर / इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषयों में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही गेट परीक्षा का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए| 27 सितंबर, 2025 को उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष हो | इसके अलावा एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपये हैं | जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवार का चयन गेट स्कोर, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा | चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 40,000 से 1,40,000 रुपये सैलरी मिलेगी।
AAI ऑफिसियल वेबसाइट – aai.aero

