Anganwadi Bharti 2024 बिना परीक्षा सीधी जॉइनिंग देखे जिला वाइज पदों की संख्या व फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Anganwadi Bharti 2024 अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है और वो भी बिना किसी परीक्षा के सीधी जॉइनिंग, तो अब आप अपना यह ड्रीम पूरा कर सकते है | अगर आप 12वीं पास हैं, तो अपने जिले में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

Advertisements

उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बंपर भर्ती हो रही है | 18 से 35 वर्ष की महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये बेहतरीन मौका है | आंगनवाड़ी भर्ती के लिए किस जिले में कितनी वैकेंसी है?, अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है? जानने के लिए इस पेज को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े |

Anganwadi Bharti

उत्तर प्रदेश सरकार ने एटा, लखनऊ , कौशांबी, बस्ती, रामपुर, हाथरस, श्रावस्ती, कासगंज, बदायूँ, मऊ, औरैया, संत कबीरनगर, सोनभद्र और अयोध्या जिले में आंगनवाड़ी भर्ती 2024 आवेदन फॉर्म की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई है | बाकि सभी जिलो की लास्ट डेट निर्धारित है |

Advertisements

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जिला वाइज आ गए है | कुछ जिलो की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है तो कुछ जिलो की अभी चल रही है | अगर आपने अभ तक आवेदन नहीं किया है तो ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर अभी ऑनलाइन अप्लाई करे |

महत्वपूर्ण बिंदु

आवेदिका द्वारा आवेदित पद से सम्बन्धित निर्देशानुसार अभिलेख ( स्वच्छ व पठनीय ) अपलोड किये जाये |

आवेदिका अपने निवास स्थान के ग्राम पंचायत(ग्रामीण क्षेत्र)/वार्ड (शहरी क्षेत्र) में आवेदन करने के ही पात्र हैं |

किसी ग्रामपंचायत/ग्रामसभा में किसी श्रेणी मे पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर सम्बन्धित न्याय पंचायत में से नियमनुसार चयन किया जाएगा |

यदि किसी आवेदिका द्वारा कोई तथ्य एवं अभिलेख फर्जी / असत्य, कूटरचित पाए जाते है या सही तथ्यों को छिपाया गया पाया जाता है, तो आवेदिका का अभ्यर्थन / नियुक्ति निरस्त कर समुचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

जिले का नाम व पदों की संख्या : फॉर्म भरने की लास्ट डेट

इटावा (144) : 10 अप्रैल
बरेली (311) : 10 अप्रैल
मिर्जापुर (275) : 10 अप्रैल
प्रतापगढ़ (385) : 10 अप्रैल
एटा (148) : 11 अप्रैल
लखनऊ (531) : 11 अप्रैल
कौशांबी (190) : 11 अप्रैल
बस्ती (211) : 11 अप्रैल
चित्रकूट (221) : 12 अप्रैल
रामपुर (345) : 13 अप्रैल
हाथरस (172) : 13 अप्रैल
कासगंज (297) : 14 अप्रैल
अलीगढ़ (453) : 14 अप्रैल
श्रावस्ती (266) : 14 अप्रैल
बदायूँ (459) : 14 अप्रैल
औरैया (167) : 14 अप्रैल
मऊ (554) : 14 अप्रैल
बिजनौर (479) : 15 अप्रैल
संत कबीरनगर (205) : 15 अप्रैल
सोनभद्र (557) : 15 अप्रैल
अयोध्या (156) : 15 अप्रैल
सीतापुर (565) : 16 अप्रैल
कानपुर नगर (344) : 6 अप्रैल
शाहजहांपुर (342) : 6 अप्रैल
भदोही (135) : 5 अप्रैल
मथुरा (315) : 5 अप्रैल
फर्रुखाबाद (162) : 5 अप्रैल
गौतमबुद्धनगर (112) : 5 अप्रैल
गाजियाबाद (184) : 5 अप्रैल
अमरोहा (132) : 5 अप्रैल
चंदौली (186) : 5 अप्रैल
ललितपुर (142) : 5 अप्रैल
महाराजगंज (231) : 5 अप्रैल
खीरी (415) : 4 अप्रैल
फतेहपुर (353) : 4 अप्रैल
मेरठ (286) : 4 अप्रैल
उन्नाव (521) : 4 अप्रैल
सम्भल (205) : 3 अप्रैल
हापुड़ (138) : 3 अप्रैल
रायबरेली (350) : 3 अप्रैल

Advertisements
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Scroll to Top