Anganwadi Bharti 2024 अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है और वो भी बिना किसी परीक्षा के सीधी जॉइनिंग, तो अब आप अपना यह ड्रीम पूरा कर सकते है | अगर आप 12वीं पास हैं, तो अपने जिले में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बंपर भर्ती हो रही है | 18 से 35 वर्ष की महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये बेहतरीन मौका है | आंगनवाड़ी भर्ती के लिए किस जिले में कितनी वैकेंसी है?, अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है? जानने के लिए इस पेज को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े |
उत्तर प्रदेश सरकार ने एटा, लखनऊ , कौशांबी, बस्ती, रामपुर, हाथरस, श्रावस्ती, कासगंज, बदायूँ, मऊ, औरैया, संत कबीरनगर, सोनभद्र और अयोध्या जिले में आंगनवाड़ी भर्ती 2024 आवेदन फॉर्म की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई है | बाकि सभी जिलो की लास्ट डेट निर्धारित है |
उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जिला वाइज आ गए है | कुछ जिलो की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है तो कुछ जिलो की अभी चल रही है | अगर आपने अभ तक आवेदन नहीं किया है तो ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर अभी ऑनलाइन अप्लाई करे |
महत्वपूर्ण बिंदु
आवेदिका द्वारा आवेदित पद से सम्बन्धित निर्देशानुसार अभिलेख ( स्वच्छ व पठनीय ) अपलोड किये जाये |
आवेदिका अपने निवास स्थान के ग्राम पंचायत(ग्रामीण क्षेत्र)/वार्ड (शहरी क्षेत्र) में आवेदन करने के ही पात्र हैं |
किसी ग्रामपंचायत/ग्रामसभा में किसी श्रेणी मे पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर सम्बन्धित न्याय पंचायत में से नियमनुसार चयन किया जाएगा |
यदि किसी आवेदिका द्वारा कोई तथ्य एवं अभिलेख फर्जी / असत्य, कूटरचित पाए जाते है या सही तथ्यों को छिपाया गया पाया जाता है, तो आवेदिका का अभ्यर्थन / नियुक्ति निरस्त कर समुचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
जिले का नाम व पदों की संख्या : फॉर्म भरने की लास्ट डेट
इटावा (144) : 10 अप्रैल
बरेली (311) : 10 अप्रैल
मिर्जापुर (275) : 10 अप्रैल
प्रतापगढ़ (385) : 10 अप्रैल
एटा (148) : 11 अप्रैल
लखनऊ (531) : 11 अप्रैल
कौशांबी (190) : 11 अप्रैल
बस्ती (211) : 11 अप्रैल
चित्रकूट (221) : 12 अप्रैल
रामपुर (345) : 13 अप्रैल
हाथरस (172) : 13 अप्रैल
कासगंज (297) : 14 अप्रैल
अलीगढ़ (453) : 14 अप्रैल
श्रावस्ती (266) : 14 अप्रैल
बदायूँ (459) : 14 अप्रैल
औरैया (167) : 14 अप्रैल
मऊ (554) : 14 अप्रैल
बिजनौर (479) : 15 अप्रैल
संत कबीरनगर (205) : 15 अप्रैल
सोनभद्र (557) : 15 अप्रैल
अयोध्या (156) : 15 अप्रैल
सीतापुर (565) : 16 अप्रैल
कानपुर नगर (344) : 6 अप्रैल
शाहजहांपुर (342) : 6 अप्रैल
भदोही (135) : 5 अप्रैल
मथुरा (315) : 5 अप्रैल
फर्रुखाबाद (162) : 5 अप्रैल
गौतमबुद्धनगर (112) : 5 अप्रैल
गाजियाबाद (184) : 5 अप्रैल
अमरोहा (132) : 5 अप्रैल
चंदौली (186) : 5 अप्रैल
ललितपुर (142) : 5 अप्रैल
महाराजगंज (231) : 5 अप्रैल
खीरी (415) : 4 अप्रैल
फतेहपुर (353) : 4 अप्रैल
मेरठ (286) : 4 अप्रैल
उन्नाव (521) : 4 अप्रैल
सम्भल (205) : 3 अप्रैल
हापुड़ (138) : 3 अप्रैल
रायबरेली (350) : 3 अप्रैल