तकनीकी समस्या के कारण वे अभ्यर्थी जो सीटेट जुलाई 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए | वे अब निराश ना हो, क्योकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है |
जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अब बिना समय गवाए अंतिम तिथि से पहले CTET जुलाई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करे |
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका दिया है | इस संबंध में सीबीएसई ने एक नोटिस जारी करते हुए सूचना दी की CTET-जुलाई, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 (रात 11:59 बजे से पहले) तक बढ़ा दी गई है |
उम्मीदवार अब CTET 2024 जुलाई सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 5 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकेंगे | CTET आवेदन पत्र भरते समय किसी भी तकनीकी समस्या का सामना करने वाले आवेदक 8802580447 पर संपर्क कर सकते हैं |
5 अप्रैल 2024 तक करे ऑनलाइन आवेदन
CTET परीक्षा के लिए पंजीकरण 7 मार्च 2024 से शुरू हुए थे | और आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल थी | लेकिन तकनिकी समस्या के कारण बहुत से अभ्यर्थी 2 अप्रैल तक आवेदन नहीं कर पाए |
ऐसे में CBSE ने रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढाकर इन सभी को एक और मौका दिया है | वे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 8वीं तक के शिक्षक बनने के इच्छुक है वे अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |