सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट, ऑडिटर, ऑडिटर को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के 1481 पदों पर भर्ती के लिए चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 आयोजित करेगा | BSSC ने इन पदों के लिए आवेदन 18 अगस्त से शुरू कर दिए हैं | पात्र उम्मीदवार BSSC की ऑफिसियल साईट bssc.bihar.gov.in पर जाकर 19 सितम्बर 2025 से पहले आवेदन कर सकते हैं |
सैलरी ₹29,200 to ₹92,300 रूपये प्रतिमाह मिलेगी | इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से पदानुसार स्नातक डिग्री/ बीए बीएससी बीकॉम व PGDCA किया हुआ हो | आयु सीमा 01 अगस्त 2025 के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 37 वर्ष हो आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की जायेगी |
BSSC असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर ऑडिटर, प्लानिंग असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 540/- रूपये अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए 135 रूपये और बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 540 रूपये हैं | इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा (प्रारम्भिक/ मुख्य), साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा |
BSSC ऑफिसियल वेबसाइट http://bssc.bihar.gov.in/

