BSTC Syllabus 2024 Rajasthan Pre D.El.Ed Exam Pattern Download PDF

Rajasthan BSTC Syllabus 2024 : राजस्थान बीएसटीसी (D.El.Ed) परीक्षा 2024 के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी , यहां से चेक करें – यदि आप ने भी राजस्थान बीएसटीसी (D.El.Ed) 2024 के लिए आवेदन किया हैं तो आप सभी को राजस्थान pre बीएसटीसी परीक्षा के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए । राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु आपको राजस्थान प्री बीएसटीसी सिलेबस और बीएसटीसी एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है आप नीचे दिए हुए राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस इन हिंदी और एग्जाम पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी को कर सकते हैं और आप एग्जाम के अंदर अच्छे मार्क्स ला सकते हैं ।

Advertisements
BSTC Syllabus

BSTC Syllabus 2024 Pre DElEd Exam Pattern

Vardhman Mahaveer Open University (VMOU), Kota has released BSTC syllabus and test pattern for Pre DElEd Examination 2024. All eligible and interested male and female candidates can download online complete BSTC syllabus PDF file in Hindi form Pre DElEd official portal predeledraj2024.in for Pre DElEd Examination 2024.

University NameVardhman Mahaveer Open University VMOU KOTA
Course NamePre-Deled Online Form Apply Last Date
Pre BSTC Online Form Starting Date11-05-2024 [शनिवार]
Pre Deled Online Form Apply Last Date31-05-2024 [शुक्रवार]
CategoryExam Syllabus
Official Websitepredeledraj2024.in

Rajasthan BSTC 2024 Application form – राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं : वर्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा राजस्थान प्री BSTC D.El.Ed एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। Rajasthan BSTC 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से 31 मई 2024 तक कर सकते हैं।

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

राजस्थान बीएसटीसी 2024 शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा रखी गई है इसके अलावा जिन विद्यार्थियों का 12वीं कक्षा का रिजल्ट नहीं आया है, वह भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन बीएसटीसी काउंसलिंग के समय तक अभ्यर्थी को पात्रता हासिल करनी होगी 12वीं कक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य है।

BSTC Exam Pattern 2024

BSTC Exam Pattern 2024: बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, शिक्षण योग्यता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे, वहीं हिंदी या संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड मे आयोजित की जाएगी। Raj BSTC Exam 2024 राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सारे प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जायेंगे। परीक्षा के हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन पार्ट होंगे। अंग्रेजी वाला पार्ट सभी उम्मीदवारों को हल करना होगा। उम्मीदवारों को हिंदी और संस्कृत दोनों से एक को हल करना होगा।

BSTC Exam Pattern 2024 (Subject)MCQ QuestionsMarks
General Knowledge (GK)50150
Mental Ability50150
Teaching Aptitude50150
Language Ability (Sanskrit or Hindi)3090
Language Ability ( English )2060
Total200600

बीएसटीसी सिलेबस इन हिंदी : Rajasthan BSTC Syllabus

Rajasthan BSTC Syllabus in Hindi: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा एक सरल चरण में आयोजित की जाती है। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता और भाषा क्षमता जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कुल प्रश्न 200 हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंकों हैं। उम्मीदवारों को पेपर शुरू होने के 180 मिनट के भीतर पेपर पूरा करना होता है। प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होता है। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा का तरीका OMR Based होगा।

Pre D.El.Ed / BSTC Syllabus 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा इस साल अपने आधिकारिक विवरणिका के साथ राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा सिलेबस जारी किया हैं । राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस में महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर एक पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है।

BSTC Syllabus 2024 Topic Wise

BSTC Syllabus : राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के सिलेबस को चार भागों में विभाजित किया गया है – राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस में मेंटल एबिलिटी, राजस्थान की जनरल अवेयरनेस, टीचिंग एप्टीट्यूड और लैंग्वेज एबिलिटी पर टॉपिक दिए गए हैं। BSTC 2024 या Pre D.El.Ed कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है। नीचे दिया गया राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस को देखें।

  • मानसिक क्षमता
  • सामान्य जागरूकता
  • शिक्षण योग्यता
  • भाषा क्षमता (i) अंग्रेजी (ii) संस्कृत (iii) हिंदी

General Awareness (राजस्थान की सामान्य जानकारी)

  • ऐतिहासिक पहलू,
  • राजनीतिक पहलू,
  • कला, संस्कृति और साहित्य पहलू,
  • आर्थिक पहलू,
  • भौगोलिक पहलू,
  • लोक जीवन, सामाजिक पहलू,
  • पर्यटन पहलू

Mental Ability (मानसिक क्षमता)

  • Analogy
  • Discrimination
  • Relationship
  • Analysis
  • Logical Thinking
  • Pre D.El.Ed. Teaching Aptitude Syllabus (शिक्षण योग्यता)
  • Teaching Learning Leadership Quality
  • Creativity
  • Continuous and Comprehensive Evaluation
  • Communication Skills
  • Professional Attitude
  • Social Sensitivity

Language Ability Syllabus (भाषा योग्यता)

भाषा योग्यता: बीएसटीसी परीक्षा के पेटर्न मे हिंदी/संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन पार्ट होंगे। अंग्रेजी वाला पार्ट सभी उम्मीदवारों को हल करना होगा। उम्मीदवारों को हिंदी और संस्कृत दोनों मे से किसी एक को हल करना होगा।

BSTC English Syllabus 2024

  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors

Sanskrit Syllabus (संस्कृत)

  • वर्ण विचार
  • शब्द रूप
  • धातु रूप
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियाँ
  • कारक ज्ञान

Hindi (हिंदी)

  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें,
  • सन्धि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द

BSTC Syllabus 2024 in Hindi PDF Download

BSTC Syllabus in Hindi PDF Download: राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा जारी किया गया है। राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस अब यहां विषयवार उपलब्ध है और बीएसटीसी सिलेबस 2024 पीडीएफ यहां दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

BSTC Syllabus PDF in Hindi Download: उम्मीदवार जो बीएसटीसी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं, वे बीएसटीसी सिलेबस 2024 को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं । लिंक नीचे दिया गया है।

BSTC | Pre D.El.Ed Syllabus 2024 FAQ’s

बीएसटीसी का सिलेबस क्या क्या है?
राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK), मानसिक क्षमता, टीचिंग एप्टीट्यूड और भाषा क्षमता (संस्कृत) है|


Rajasthan BSTC के Syllabus में कितनी Language दी गई है?
सिलेबस में 3 भाषाएँ दी गई है जो है हिंदी, English, और संस्कृत, परीक्षा में इनमे से आपको एक भाषा का चयन करना होगा।


बीएसटीसी में कितने नंबर लाने पर सिलेक्शन हो जाता है?
राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम में जिन अभ्यर्थियों के 400 या इससे अधिक किया इसके आसपास नंबर बंद रहे हैं उनको अपनी मनपसंद कॉलेज मिल सकती है जिन विद्यार्थियों के 400 से कम नंबर बंद रहे हैं उन्हें भी दूसरी या तीसरी वेटिंग लिस्ट में कॉलेज आलोट हो जाएगी |


बीएसटीसी एग्जाम में कितने पेपर होते हैं?
परीक्षा में चार खंड होंगे और प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होंगे। कुल 600 अंकों के लिए कुल 200 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 3 अंक दिये जायेंगे।


बीएसटीसी में नेगेटिव मार्किंग होगी क्या?
बीएसटीसी परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसलिए आपको सभी प्रशन जरूर हल करने चाहिए।


बीएसटीसी की तैयारी करने के लिए क्या करना पड़ता है?
BSTC के एग्जाम के लिए आपकी कोई भी स्ट्रीम से 12वीं पास या 12 वीं चल रही है, दोनों में से एक होना अनिवार्य है।
अगर आपने 12वीं कर ली हो तो, 12वीं में जनरल कैटेगरी के लिए 50% मार्क्स और इसके अलावा किसी भी कैटेगरी के लिए 45% मार्क्स होने अनिवार्य है।

BSTC Syllabus 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *