IBPS Clerk PO Recruitment 2025

IBPS में क्लर्क, पीओ के 13,217 पदों पर भर्ती, आवेदन की बढ़ी 28 सितम्बर तक करें अप्लाई

क्या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं? तो अब आपकी मेहनत रंग ला सकती हैं | इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क और पीओ के 13217 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं | 2025 में IBPS की दूसरी बड़ी भर्ती हैं अगस्त में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली थी | इस भर्ती में रिजनल रुरल बैंक में क्लर्क के 7972 पद, ऑफिसर स्केल-I के 3007 और ऑफिसर स्केल-III 199 पद हैं | इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं, उम्मीदवार IBPS की ऑफिसियल साईट पर जाकर 1 सितम्बर से 28 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे | जिनके लिए प्रीलिम्स एग्जाम नवम्बर 2025 में होगी |

IBPS क्लर्क पीओ भर्ती 2025 का विवरण

भर्ती संस्था का नाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS)
पद नाम क्लर्क और पीओ
पद संख्या 13217
सैलरी 24050-से -64480
नौकरी का स्थान ग्रामीण बैंक देशभर में
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि 01 सितम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2025
प्रीलिम्स एग्जाम नवम्बर 2025
शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री 50% अंको के साथ कंप्यूटर विज्ञान/ सुचना प्रोधोगिकी में व एक साल का अनुभव
आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष
आवेदन शुल्क जनरल/ओ.बी.सी./ ई.डब्ल्यू. एस.- 850/-
एससी/एसटी के लिए – 175/-
चयन प्रक्रिया सीबीटी एग्जाम/ इंटरव्यू/ दस्तावेज सत्यापन
ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *