छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में स्टाफ नर्स के 225 पदों पर भर्ती के लिए स्थानीय निवासी पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं | स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 को शुरू हुई थी | योग्य अभ्यर्थी vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 03 सितम्बर 2025 से पहले आवेदन करें |
स्टाफ नर्स पद के लिए सैलरी 5200 से 20,200 रूपये प्र्तिमाहिना हैं, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग या पी.बी.बी.एससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं सीनियर मिडवाइफरी प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए | और नर्सिंग कौंसिल से परिचारिका के रूप में पंजीकृत हो | आयु 01 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए | आरक्षित वर्ग को छुट दी जायेगी |
सीजी व्यापम स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 350/- रूपये और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250/- रूपये व एससी/ एसटी के लिए 200/- रूपये हैं | स्टाफ नर्स पद के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा | सीजी व्यापम स्टाफ नर्स एग्जाम 21 सितम्बर 2025 को आयोजित होगी | जिनके प्रवेश पत्र 15 सितम्बर 2025 को जारी किये जाएगा |
सीजी व्यापम ऑफिसियल वेबसाइट – vyapamcg.cgstate.gov.in

