If you are looking for Father Shayari Status Papa Par Shayari Photo Pics images I Love Miss You Dad Status Shayari Video for honor of father, then tell you that here you have been provided Father And Son Shayari Father And Daughter Shayari Status Papa ki Yaad Shayari Papa ke Liye Dua Shayari Father Love Attitude Shayari Best Latest Father Shayari Status collection ever. Out of these, you can express love for your father with your favorite Father Shayari.
Father Shayari 2024 I Love U Papa Best Dad Shayari Status
You can use these Papa Ki Shayari Father Ke Liye Shayari for son daughter for his father’s love. And you can also use these shayari in applying Facebook Whatsapp Status. Scroll to this page and download New Latest Dad Shayari Best Father Shayari in Hindi.
Father Shayari Status
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी
****
Father Shayari in Hindi
जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का साया माँ-बाप कहलाते है
Heart Touching Father Shayari Video Status Download Love U Papa Status Video
Shayari Father And Son
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘Papa’ ही पहली पहचान है
Love U Dad Shayari Status Photo Images Pic
Father Attitude Shayari in Hindi
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर
Father Par Shayari images Photo Pic Download
Father Attitude Shayari
जो चीज खो गई थी मैंने उसे और खोते देखा है
मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ
क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में बैठे छुप – छुप कर रोते देखा है
Father Ke Upar Shayari Video Download I Love My DaD New Whatsapp Status
Father And Daughter Shayari Status
बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला
उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला
जाती है जब बेटिया पराये घर
तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है
वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है
Father Shayari in Hindi Father Daughter Shayari Status images Picture
Father Ke Liye Shayari
जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा
****
Daughter And Father Shayari
किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है
Papa Love Heart Touching Shayari Status Photo Pic
I Miss You Papa Shayari Status
फिकर से नींद में मचलते हुए देखा है
मैंने उसे गमो को निगलते हुए देखा है
जो कहते है की हमारे बाप पत्थर दिल है
मैंने बेटियों की विधाई के वक्त उस पत्थर को पिघलते देखा है
I Miss You Papa Shayari Whatsapp Status Video Father Status Video Shayari
Latest Best Father Shayari Quotes Status in Hindi
मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा, जब मेरे कंधे पर खड़ा हो गया
मुझी से कहने लगा, देखो पापा मैं तुमसे बड़ा हो गया
मैंने कहा, बेटा इस खुबसूरत गलतफहमी में भले ही जकडे रहना
लेकिन मेरा हाथ पकडे रहना, जिस दिन ये हाथ छुट जायेगा
बेटा तेरा ये रंगीन सपना टूट जाएगा, दुनिया वास्तव में इतनी हसीन नहीं है
देख तेरे पांव तले अभी जमीन नहीं है, मैं तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा
जिस दिन वास्तव में तू मुझसे बड़ा हो जाएगा
मगर बेटे कंधे पर नहीं जब तू जमीन पर खड़ा हो जायेगा
ये बाप तुझे अपना सब कुछ दे जाएगा, और तेरे कंधे पर दुनिया से चला जाएगा
Father & Son Shayari Status images Photo
Daughter And Father Shayari in Hindi
इस मतलब भरी दुनिय में वो बेमतलब की कविताओ का सार है
जिनको अपने सपनों को छोड़कर मेरे सपनों से प्यार है
वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है
वो इस छोटी सी दुनिया में मेरा अनंत संसार है
****
Father Best Shayari in Hindi
खुशियों से भरा हर पल होता हैं
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं
मिलती हैं कामयाबी उन को
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं
Father Shayari Quotes Message Status Pic Photo
Father Shayari For Son
माँ की दुआ हर बुरी नजर से बचाती है
पापा की मेहनत कुछ कर दिखाने का हौसला दिलाती है
****
Father Shayari For Daughter
पिता जमीर है पिता जागीर है
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है
Love You Dad Status Shayari Picture Photo images
Shayari For Father in Hindi
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
****
Father Good Shayari
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं Love You Dad
Miss U Papa Status in Hindi After Death Video Download Papa Par Shayari Video
Father Attitude Shayari Status Photo Pic images
Father Heart Shayari
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।
****
I Love My Father Shayari
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं
Love U Dad Status Photo Pic images
Father Latest Shayari in Hindi
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
****
My Best Father Shayari
वो जमीं मेरा वो ही आसमान हैं
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊं कही उन्हें छोड़ के
माँ – बाप के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं
Papa Beti Love Shayari Facebook Whatsapp Status Photo
Father Ke Liye Shayari in Hindi
पिता बाज़ी हारकर हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
i Love Ypu Dad Whatsapp Status Video New Father Attitude Shayari Status Video
Father Daughter Relationship Shayari
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
Son & Father Shayari FB Whatsapp Status images Photo
Father Sad Shayari in Hindi
जो चाहूँ वो मिल जाए ये नामुमकिन नहीं,
ये मेरे पापा का घर है कोई किस्मत का खेल नहीं
****
Father Special Shayari Dad Shayari
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है
Shayari Photo Status on Father in Hindi | Father Special Status Photo Pic images
Fathers Heart Touching Shayari
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं
****
Miss U Father Shayari
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया
*****
Papa Par Shayari Hindi Mai
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं
सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं |