ड्रीम सैलरी के साथ सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (ADA) के 255 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं | पात्र व इच्छुक उम्मीदवार एचपीएससी की ऑफिसियल साईट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | HPSC एडीए भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितम्बर 2025 हैं |
HPSC असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी भर्ती 2025 में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्था से लॉ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए| तथा मैट्रिकुलेशन/ 10वीं में हिंदी व संस्कृत की पढाई की हो | बार काउन्सिल में एडवोकेट के रूप में पंजीकृत होना चाहिए | आयु 02 सितम्बर 2025 के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष और 42 वर्ष से अधिक नही हो | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट दी जायेगी |
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करनी होगी। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और हरियाणा राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है। HPSC ADA भर्ती 2025 में चयन लिखित परीक्षा (रिटर्न टेस्ट) इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा | असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पद हेतु चयनित अभ्यर्थी को हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह 53,100 रुपये से लेकर 1,67,800 रुपये का वेतनमान प्रदान किया जाएगा |
HPSC Official website – hpsc.gov.in

