Jharkhand B.ed Entrance Exam Form 2024 Online Apply Last Date

झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् जे.सी.ई.सी.ई.बी. के द्वारा बीएड / एमएड/ बीपीएड/ एमपीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 [B.ED, M.ED,B.P.ED,M.P.ED Entrance Competitive Examination 2024 के ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म शुरू कर दिए गये हैं | परिषद् ने Jharkhand B.ed Entrance Exam 2024 Online Apply 15-02-2024 से 15-03-2024 तक ऑनलाइन भरें जायेंगे | एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित होने वाले सभी कैंडिडेट्स यहाँ से आप JCECEB B.ed Admission form Latest Update news & Jharkhand B.ed entrance Exam Online Form Last Date, Qualification की जानकारी यहाँ से चेक कर सकतें हैं |

Advertisements

आवेदक परिषद् के अधिकृत वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ के Homepage पर Online Form “Bed /Med/ bped/ mped Combined Entrance Competitive Examination 2024” बटन पर क्लिक कर आप दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक 15 फरवरी से दिनाकं 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकतें हैं | परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की ताजा अपडेट के लिए आप यहाँ पर दिए गये लिंक से पुरे नोटिफिकेशन का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें | सभी आवेदकों से निवेदन हैं की अंतिम तिथि से पहले ही एग्जाम फॉर्म की प्रक्रिया पूर्ण करें |

Jharkhand B.ed Entrance Exam Form 2024 Last Date

JCECEB B.ed Med Bped & Mped Entrence Exam Form 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले सभी कैंडिडेट्स को हम यहाँ पर बता दें की 15 मार्च तक झारखण्ड बीएड एम एड के ऑनलाइन फॉर्म भरें जाने हैं | ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स यहाँ पर दिए गये सारणी में अपने कोर्स वाइज ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फ़ीस देख सकतें हैं | परीक्षा शुल्क कैटेगरी वाइज यहाँ से चेक कर सकतें हैं | झारखण्ड परिषद् के निर्देशानुसार बीएड व अन्य सभी कोर्स के लिए लागु की गयी शुल्क राशि अप्रतिदेय [Non-Refundable] होगा |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now
परिषद् का नाम Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board
Course Name B.ED,M.ED, B.P.ED, M.P.ED Entrance Competitive Examination 2024
JCECEB B.ed Online Form Date 15 फरवरी से 15 मार्च तक
JCECEB B.ed Entrence Exam Date 21-04-2024
झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा एडमिट कार्ड परीक्षा से 4-5 दिन पहले होंगे जारी
सामान्य कैटेगरी के लिए Feesरूपये -1000/-
पिछड़ी जाति -I / पिछड़ी जाति -II [झारखण्ड राज्य के ] लिए रूपये- 750/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सभी कोटि की महिला [झारखण्ड राज्य के]रूपये- 500 /-
Official Website Link https://jceceb.jharkhand.gov.in/

झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् जे.सी.ई.सी.ई.बी. के द्वारा आयोजित करने वाली बीएड एमएड व अन्य कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए गये हैं | एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने वाले सभी कैंडिडेट्स यहाँ पर दिए गये लिंक से डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं | ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की सम्पूर्ण प्रोसेस यहाँ पर दे दी गयी हैं | परिषद् बीएड एमएड बीपीएड और एमपीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाता हैं | बोर्ड लिखित परीक्षा Jceceb Bed exam date 2024 जारी कर दी हैं |लिखित परीक्षा का आयोजन 21-04-2024 को आयोजित किया जायेगा |

JCECEB B.ed Entrance Exam Date Admit Card 2024

झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी यहाँ पर दिए गये विवरण से आप झारखण्ड बीएड कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को देख सकतें हैं | संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न बहुवैकल्पिक [MCQ] तथा कुल 100 अंको की होगी | प्रत्येक प्रश्न एन अंक का होगा तथा प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा | इसमें Language Hindi & English दोनों भाषाओं के कुल 30 प्रश्न और Teaching Aptitude पार्ट के 40 Questions और Reasoning Ability 30 प्रश्न एग्जाम में पूछे जाने हैं | एग्जाम पैटर्न के सम्पूर्ण सिलेबस का ऑफिसियल नोटिफिकेशन निचे दिए गये लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकतें हैं |

झारखण्ड बीएड एमएड / बीपीएड और एमपीएड के ऑनलाइन आवेदन कम्पलीट होने के बाद में सभी आवेदक यहाँ से परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि के बारे में जानकारी ले सकतें हैं | परीक्षा में भाग लेने वाले सभी कैंडिडेट्स यहाँ पर हम आपको बता दें की परिषद् ने झारखण्ड बीएड एमएड / बीपीएड और एमपीएड एग्जाम डेट जारी कर दी गयी हैं | लिखित परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जायेगा | परीक्षा के 4-5 दिन पहले ही प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड / हॉल टिकेट जारी किये जायेंगे | Jharkhand B.ed Admit Card 2024 Name wise Registrestion NO Wise Download Link पेज के अंत में उपलब्ध करवा दिया गया हैं |

मेधा सूची का निर्माण संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा | दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में मेधा -क्रम का निर्धारण NCC ‘C’ / NSS प्रमाण -पत्र और पहले जन्म तिथि वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी |

Jharkhand B.ed Combined Entrance Exam Apply Link देखें
Jharkhand B.ed Combined Entrance Exam Admit Card डाउनलोड करें चेक करें
JCECEB B.ed Official Website Link विजिट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *