Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket Shagun Apshagun

शास्त्रों में कौए को अपशगुनी पक्षी माना गया है | क्योकि कौए को यमराज का दूत कहा जाता है | अगर आपके घर, मकान या फिर यात्रा के दौरान कौआ बार-बार कुछ संकेत देता है और आप कौए से मिलने वाले इन संकेतो को पहचान नहीं पा रहे है तो आप यहाँ से शकुन शास्त्र में वर्णित Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket कौआ के शुभ अशुभ संकेत Kauwa Ke Shagun Apshagun कौआ के शगुन अपशगुन Kauwa Ka Ghar Mein Aana, Sir Pe Marna, Bolana, Udana Kya Sanket Deta Hai के बारे में जानकारी जान सकते है |

Advertisements

पीठ पीछे कौए के आने संकेत : यदि कौआ पीठ पीछे से आता है, तो प्रवासी को लाभ होता है |

दाईं तरफ से उड़कर बाईं तरफ कौआ आने के संकेत : दाईं तरफ से उड़कर बाईं तरफ आ जाए और भोग ग्रहण करें तो यात्रा में सफलता मिलती है |

भोग ग्रहण करते व पैर से सिर खुजलाते हुए कौए के संकेत : यदि कौआ सामने से आकर भोग ग्रहण करें और पैर से सिर खुजलाएं तो कार्य सिद्ध होता है |

Advertisements

कौए की चोंच में फूल-पत्ती होने के संकेत : कौए की चोंच में फूल-पत्ती हो तो मनोरथ की सिद्धि होती है |

कौआ की चौंच में फल, रोटी या मांस का टुकड़ा दबाए दिखना क्या संकेत देता है : यदि कौआ अपनी चौंच में फल, रोटी या मांस का टुकड़ा दबाए दिखाई दें, तो अभिष्ट कार्य की सफलता होती है |

गाय की पीठ पर बैठकर अपनी चोंच रगड़ता हुआ कौआ क्या संकेत देता है : यदि गाय की पीठ पर बैठकर अपनी चोंच रगड़ता हुआ दिखे तो उसे उत्तम भोजन की प्राप्ति होती है |

ऊंट की पीठ पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : ऊंट की पीठ पर बैठा मिले तो यात्रा कुशल होती है |

धूल में लोटपोट कौआ क्या संकेत देता है : यदि कौआ धूल में लोटपोट होता दिखाई दें, तो उस स्थान में वर्षा होती है |

मुंह में रोटी का टुकड़ा या खाने की चीज दबाए कौआ क्या संकेत देता है : मुंह में रोटी का टुकड़ा या खाने की कोई भी चीज लिया हुआ

कौवा बोलने का मतलब : कौआ अगर आपकी छत पर या घर के अहाते में बैठे तो समझें कि जल्दी ही बड़ी मनोकामना पूर्ण होने वाली है |

यात्रा के दौरान कौआ के बोलने का क्या संकेत है : अगर कौआ पक्षी यात्री के घर की तरफ मुंह करके मीठी बोली बोले तो यात्री की किसी मित्र से भेंट होती है |

घर में कौए का दाना-पानी करने के संकेत : जिस घर में प्रतिदिन कौए आकर दाना-पानी खाते-पीते हों और प्रसन्न होकर जाते हों तो उस घर के लोगों को कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है | उस घर के लोग हमेशा सुखी रहते हैं |

उड़ता हुआ कौआ मुंह से पीले अथवा सफेद रंग मिठाई किसी के ऊपर गिरा दे तो क्या होता है : यदि किसी उड़ते हुए कौऐ के मुंह से पीले अथवा सफेद रंग मिठाई किसी के उपर आकर गिरे तो समझना चाहिए कि उसे शीघ्र ही सुंदर स्त्री की प्राप्ति होगी |

गधे की पीठ पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : गधे की पीठ पर बैठा कौआ शत्रु भय का सूचक होता है |

गाय की पूंछ पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : गाय की पूंछ पर बैठा कौआ सर्वभय का कारण बनता है |

कोयले के ढेर या हड्डी पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : यदि कोयले के ढेर पर बैठा या हड्डी पर बैठा कौआ मिले तो, घोर कष्टों का सामना करना पड़ता है |

आपस में लड़ते हुए कौए क्या संकेत देता है : यदि कौआ आपस में लड़ते हुए दिखलाई दें, तो आसपास किसी की हत्या होती है या कोई पकड़ा जाता है |

पेड़ पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : जब कौआ सूखे पेड़ पर बैठा दिखाई दें, तो रोग का सूचक होता है |

कौआ के अशुभ संकेत : यदि कौआ अपने पंखों को धुनता दिखाई दें, तो वहां किसी की मृत्यु होती है |

पेड़ की टूटी डाल पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : पेड़ की टूटी डाल पर बैठा कौआ किसी के कारागार में बंद होने की संभावना व्यक्त करता है |

कौवे का सिर पर हड्डी का टुकड़ा गिरने के संकेत : किसी के सिर पर कौआ हड्डी का टुकड़ा गिरा दें, तो उस व्यक्ति की निश्चित मृत्यु समझो |

कौआ के शुभ अशुभ संकेत : भोजादि के अवसर पर कौए प्रायः एकत्र हो जाते हैं, किंतु यदि कौए बिना किसी प्रयोजन के किसी स्थान पर एकत्र होकर कर्कश ध्वनि करते हैं, तो उस स्थान पर अन्न, धन और जन की हानि होती है | रात्रि के समय यदि कौए एकत्र होकर कांव-कांव करने लगें, तो दुर्भिक्ष या विनाश की सूचना मिलती है |

कौए से मिलने वाले अशुभ संकेत कौआ के अपशगुन Kauwa Ke Ashubh Sanket Apshagun

कौवा का घर में आना क्या संकेत देता है : अगर कौए का झुंड आकर आपके घर पर बैठता है और आपस में लड़ने लगे तो समझिएगा की घर के मालिक पर विपत्ति आने वाली है |

कौवा के बोलने से क्या होता है : कौआ अगर शांत स्वर में बोले तो माना जाता है कि पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आती है | वहीं अगर यह सिर ऊपर करके कर्कश स्वर में लगातार आवाज निकाले तो यह आने वाली मुसीबत का संकेत है |

कौआ के शुभ-अशुभ संकेत : यदि कोई कौआ सुबह सुबह व्‍यक्ति के आगे आकर लाल रंग की वस्‍तु डाल दे तो ये तक कहा जाता है कि आपको जेल होगी |

कौए का आपस में झगडा करने के संकेत : अगर किसी मकान की दीवार अथवा मुंडेर पर बैठकर कौए परस्पर झगडऩा आरंभ करें तो समझना चाहिए कि उस मकान में थोड़े ही दिनों के भीतर उपद्रव होने वाला है |

घर की छत पर मारा हुआ कौआ मिलने के संकेत : अगर किसी घर की छत के ऊपर मरा हुआ कौआ मिले तो समझना चाहिए कि उस मकान की बर्बादी होने वाली है और अगर कौआ किसी के घर से जेवर उठाकर ले जाए तो समझ लेना चाहिए कि अब उस घर के रहने वालों का दुर्भाग्य आरंभ हो गया है |

स्त्री द्वारा मरे हुए कौए को देखने के संकेत : अगर प्रात: कोई स्त्री अपने मकान की छत के ऊपर किसी कौए को मरा हुआ देखे तो समझना चाहिए कि वह विधवा हो जाएगी और अगर कौए के पास खून की बूंदें भी पड़ी हों तो समझना चाहिए कि उसके पति की हत्या कर दी जाएगी |

सिर के ऊपर कौए मंडराने के संकेत : अगर कोई व्यक्ति जुआ खेलने के लिए जा रहा हो अथवा मुकाबले के लिए जा रहा हो और उसके सिर के ऊपर कौए मंडराने लगें तो उसे समझना चाहिए कि उसकी हार होगी |

संभोग करते हुए कौए को देखने के संकेत : यदि यात्रा के समय या अन्य किसी समय पर कोई कौअे को संभोग करते हुये देख ले तो मृत्यु तुल्य कष्ट या मृत्यु का समाचार मिलता है |

सपने में कौए को मिठाई खाते देखना क्या संकेत देता है : अगर स्वप्न में कौआ मिठाई खाता हुआ दिखाई दे तो यह समझना चाहिए कि कहीं से धन प्राप्त होने वाला है |

सपने में कौआ किसी पुरुष की पगड़ी के ऊपर बीट कर दे तो क्या होता है : अगर स्वप्न में कौआ किसी पुरुष की पगड़ी के ऊपर बीट कर दे तो उसके घर में संतान का जन्म होता है |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *