Kisan Diwas Par Shayari 2024 Happy Farmer Day Status Video Download Kisan Diwas Whatsapp Status Shayari. भारत एक कृषि प्रधान देश हैं जहां कि जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा खेती-किसानी के काम में मशगूल रहता है | देश की प्रगति में किसान विशेष सहायक होते हैं | एक किसान ही है जिसके बल पर देश अपने खाद्यान्नों की खुशहाली को समृद्ध कर सकता है |
सरल शब्दों में कहे तो किसानो के त्याग, तप व मेहनत पर जीतनी व्याख्या या चर्चा की जाए उतनी कम है | अब आप बिना समय गवाए यहाँ से Kisan Diwas Shayari Whatsapp Status Video Quotes Wishes Message Captions डाउनलोड कर अपने किसान भाई व दोस्त के साथ शेयर कर किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ Kisan Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye दे |
Kisan Diwas Shayari 2024 Farmer Day Whatsapp Status
Kisan Diwas Quotes Love Attitude Shayari
जो घर बैठी माँ को माँ पुकारे वो इंसान है
माँ से पहले देश की माटी को माँ पुकारे, वो मेरा हिंदूस्तान है
जो इस माटी का कर्ज चुकाए बिना कोई लोभ
वो इस माटी कि असल संतान मेरे देश का किसान है
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
Kisan Diwas Shayari Wishes Message in Hindi
एक दिन जी कर तो देखो जिंदगी किसान की
कैसे वो मिट्टी से सजा देता है थालिया हिंदुस्तान की
हैप्पी किसान दिवस
23 December Kisan Diwas Par Shayari Quotes
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है
बादलों बरस जाना समय पर इस बार
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
Kisan Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye Shayari
मत मारो गोलियो से मुझे
मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ
मेरी मौत कि वजह यही हैं
कि मैं पेशे से एक किसान हूँ
हैप्पी किसान दिवस
Farmer Shayari 2024 Whatsapp Status किसान पर प्यार व दर्द-भरी शायरी
Kisan Diwas Photo 2024 Happy Farmers Day Drawing Pictures
Kisan Diwas Wishes Shayari SMS Quotes
कट गए है हाथ जो उगाते है देश लिए अनाज
बढ गई है जनसंख्या, कम हो गए है किसान
अब तो बस चारो तरफ दिखते है होटलें और मकान ही मकान
कहा से लाए खेत और खलिहाल
क्या करेंगा अब मेरे देश का किसान
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
Rashtriya Kisan Diwas Shayari Quotes
भगवान का सौदा करता हैं
इंसान की क़ीमत क्या जाने?
जो “धान” की क़ीमत दे न सके
वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने?
हैप्पी किसान दिवस
किसान दिवस शायरी Kisan Diwas Hindi Shayari
मैं किसान हूँ मुझे भरोसा हैं अपने जूनून पर
निगाहे लगी हुई है आकाश के मानसून पर
हैप्पी फार्मर डे
*****
राष्ट्रीय किसान दिवस पर शायरी Kisan Diwas Quotes
तन के कपड़े भी फट जाते है, तब कहीं एक फसल लहलहाती है
और लोग कहते है किसान के जिस्म से पसीने की बदबू आती है
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Best Kisan Diwas Par Love Shayari
कहाँ छुपा के रख दूँ मैं अपने हिस्से की शराफ़त
जिधर भी देखता हूँ उधर बेईमान खड़े हैं
क्या खूब तरक्की कर रहा हैं अब देश देखिये
खेतो में बिल्डर और सड़को पर किसान खड़े हैं
हैप्पी किसान दिवस
Kisan Diwas Shayari Quotes in Marathi
देव सौदा
माणसाचे मूल्य काय आहे?
“धान” परवडणारा कोण नाही
त्या “आयुष्यासाठी” किंमत काय आहे?
शेतकरी दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा