प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है | वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय, कोटा ने प्री डीएलएड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है | आवेदन करने से वंचित रहे गए अभ्यर्थी अब 4 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |
वीएमओयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहले प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन करने अंतिम तिथि 31 मई थी | और इस लास्ट डेट को 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन प्राप्त हुए | बहुत से अभ्यर्थी अभी भी आवेदन करने से वंचित रह गए है और उन्होंने नोडल एजेंसी को ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाने के संबंध में पत्र लिखा |
नोडल एजेंसी ने अभ्यर्थियों से आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाने के पत्र मिलने के बाद राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित रहे गए अभ्यर्थियों को अंतिम मौका देते हुए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 जून 2024 तक बढाई | इसके अलावा 1 जून से 5 जून तक 50 रुपये का भुगतान कर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं |
लडकियों ने भरे सबसे ज्यादा फॉर्म
प्रदेश में अब तक 5.56 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है | इनमे 248842 लड़के व 307013 लडकियों के आवेदन प्राप्त हुए | इसके अलावा 44 अन्य अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है | लास्ट डेट बढ़ाने के बाद नोडल एजेंसी ने आवेदकों की संख्या 6 लाख से अधिक होने की उम्मीद जताई है | बतादे की अब तक मिले आवेदनों में 98 फीसदी अभ्यर्थियों ने हिंदी माध्यम से व 2.31 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी माध्यम में प्रश्न पत्र प्राप्त करने का विकल्प चुना है | इन अभ्यर्थियों द्वारा चयन किए गए माध्यम अंग्रेजी या हिंदी में अलग अलग पेपर दिए जाएंगे |