Rajasthan 3rd grade teacher Bharti 2025 : 7759 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर से शुरू

Rajasthan 3rd Grade Teacher Vacancy 2025 – यदि आप भी सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहें है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षक स्तर-I (कक्षा 1-V) और स्तर-II (कक्षा VI-VIII) के 7759 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। 2022/2025 में REET पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार 7 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

विज्ञप्ति के मुताबिक राजस्थान थर्ड ग्रेड लेवल-1 में 5636 जबकि लेवल-2 में 2123 पदों पर भर्ती निकाली गई है। राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 तक होगी। इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई 2026 को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट अंकों पर मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

RSSB 3rd Grade Teacher Recruitment 2025 Overview

संगठन का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
पद का नामप्राथमिक/माध्यमिक शिक्षक

लेवल-2 अध्यापक
विज्ञान-गणित : 1043 पद
संस्कृत : 389 पद,
हिंदी : 174 पद,
अंग्रेजी : 221 पद
एसएसटी : 296 पद

लेवल-1
संस्कृत शिक्षा : 636 पद
सामान्य शिक्षा : 5 हज़ार पद
कुल पद7759
नौकरी का स्थानराजस्थान
आवेदन का मोडऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तारीख7 नवंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि6 दिसंबर 2025
एग्जाम डेट 17 से 21 जनवरी 2026
रिजल्ट डेट 10 जुलाई 2026
शैक्षणिक योग्यताप्राथमिक विद्यालय अध्यापक सामान्य शिक्षा कक्षा 1 से 5 (लेवल-प्रथम): REET Level 1 परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं) पास। और प्राथमिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed/BSTC) उत्तीर्ण/अंतिम वर्ष में होना चाहिए।

माध्यमिक शिक्षक (स्तर-द्वितीय) कक्षा 6 से 8 (विषय: सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी, गणित-विज्ञान, हिन्दी) के लिए: REET Level 2 परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण। और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed.) या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) और बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed.) उत्तीर्ण/अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग :- 600 रूपये
अन्य पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 400 रूपये
सभी विकलांग आवेदकों : 400 रूपये
आयु (01.01.2026)18 से 40 वर्ष
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन
सैलरीवेतन स्तर 10 – 56,100 से 1,77,500 रूपये प्रतिमाह
ऑफिशयल वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in पर recruitment.rajasthan.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनPrimary (Level 1) (Advt. No. 08/2025)
Upper Primary (Level 2) (Advt. No. 09/2025)
ऑनलाइन आवेदन लिंकApply Link

Latest Govt. Job 2025- यह भी देखे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *