अगर आप परिवार और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर किसी सरकारी योजना या शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है | जो हम आपको बताने जा रहे है शायद आपको उस बात पर विश्वास नहीं होगा लेकिन यह सत्य है | पीएसयू शेयर निवेशको को छप्परफाड़ रिटर्न दे रहा है | जिन्होंने पीएसयू शेयर में 1 लाख का निवेश किया है उन्हें दो साल में 10 लाख रुपये बन गए है | देखा जाए तो पीएसयू शेयर के स्टॉक रॉकेट का भी बाप निकला |
![PSU](https://rkalert.in/wp-content/uploads/2025/02/PSU--1024x666.png)
सभी लोग अच्छा रिटर्न पाने की चाहत के लिए कही न कही पर निवेश करते है | कुछ लोग सरकारी योजनाओं में तो कुछ लोग शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते है | हालही में आई रिपोर्ट के अनुसार कुछ सरकारी कंपनियों के शेयरों ने निवेशको को दमदार रिर्टन दिया है | सरकारी कोशिशों के कारण PSU स्टॉक वापसी कर रही हैं | इन कोशिशों का फायदा कई PSU कंपनियों को हुआ है, जिनके शेयरों की कीमत 500% से 950% तक बढ़ गई है |
1 लाख के बन गए 10 लाख
सरकार द्वारा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, ज्यादा सरकारी खर्च और अच्छा प्रशासन शामिल कर सरकारी कंपनीयो के PSU स्टॉक की वापसी कर रही हैं | इसकी वजह कुछ PSU कंपनियों के शेयरों की कीमत में तेजी से आया इजाफा है, जिनके शेयरों की कीमत 500% से 950% तक बढ़ गई है | अगर आपने इन कंपनियों में एक लाख रुपये का निवेश किया है तो आज यह बढ़कर 10 लाख रुपये के करीब हो गया है |
दो साल में जबरदस्त मुनाफा
BSE PSU इंडेक्स काफी तेजी से ऊपर गया है | सिर्फ एक साल में ही यह इंडेक्स करीब 100% बढ़ गया है | एक रिपोर्ट के अनुसार तीन PSU कंपनियों के शेयर ने दो साल में जबरदस्त मुनाफा दिया है | सबसे ज्यादा तेजी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में आई है | इस शेयरों की कीमत जून 2024 तक 234.85 से बढ़कर 3,968.25 रुपये तक पहुंच गई है | यानि कुल 1,590% की बढ़ोतरी हुई है | यदि आपने दो साल पहले इन कंपनियों के शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके पास 10 लाख रुपये हो जाते |
रॉकेट का भी बाप निकला ये शेयर
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावनकोर, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, हाउसिंग & अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियों के शेयरों में भी काफी तेजी आई है | आने वाले समय में सरकारी कंपनियों का मुनाफा और भी बढ़ने वाला है | क्योकि भारत सरकार देश में चीजें बनाने और डिफेंस सेक्टर में स्वदेशीकरण पर जोर दे रही है, जिसका फायदा इंडस्ट्रियल PSU कंपनियों को मिलेगा और उनकी कमाई और बाजार मूल्य में और इजाफा होगा |